पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी ने पीएम नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को मुलाकात की. गिरी ने मोदी को चिट्ठी सौंप औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड करने की सिफारिश की.
गिरी ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उनसे विनती की है कि औरंगजेब रोड का नाम बदलकर अब्दुल कलाम रोड करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इतिहास में अगर कोई गलती हुई है तो उसको सुधार जा सकता है. क्योंकि औरंगजेब क्रूर शासक था.'
डॉ. अब्दुल कलाम को गिरी ने सम्मान देते हुए कहा कि रोड का नाम कलाम के नाम के होने से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकेगी.