पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद महेश गिरी ने मुगल बादशाह औरंगजेब को आतंकवादी करार दिया है. महेश गिरी ने कहा कि औरंगजेब ने जबरन लाखों हिंदुओं का धर्मांतरण कराया. आज जैसा हाफिज सईद, बगदादी कर रहे हैं वैसे ही औरंगजेब और बाबर थे.
बीजेपी सांसद ने कहा कि हिंदुओं के साथ जो किया उसकी उन्हें सजा तो नहीं मिल सकती मगर उनके नाम की जो सड़क या तख्तियां लगी हुई हैं, उन्हें हटाया जा सकता है.
इतिहास एकतरफा लिखा गया: महेश गिरी
आजतक से बातचीत करते हुए महेश गिरी ने कहा कि दारा शिकोह एक भाई था तो वहीं दूसरी तरफ औरंगजेब भी एक भाई था, जिसने लाखों हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया. उन्होंने कहा कि इतिहास की किताबों से छेड़छाड़ की गई है, जिसकी वजह से औरंगजेब की सही छवि देश के सामने नहीं आई है.
महेश गिरी ने कहा कि इतिहासकारों से अब तक एकतरफा चीजें लिखवाई गईं और औरंगजेब व बाबर की शान में कसीदे पढ़े गए. लेकिन इन लोगों की छवि आज के हिसाब से बगदादी, बिन लादेन और हाफिज सईद की तरह ही है, क्योंकि इन्होंने लाखों हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण कराया. सिख गुरुओं पर अत्याचार किए उन्हें जलाया, उन्हें मारा.
ज्ञात हो कि महेश गिरी की कोशिश पर ही औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड किया गया था. लुटियन दिल्ली में औरंगजेब के नाम पर एक सड़क का नाम था जिसे 2015 में बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया था. गिरी ने ही पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर सड़क का नाम रखने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा.