scorecardresearch
 

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का दिल्ली के CM केजरीवाल पर हमला, रामवृक्ष यादव से की तुलना

तिवारी नेकहा कि 'ये दुखद है कि दिल्ली के सीएम पद पर ऐसे शख्स बैठे हैं, जिनके विधायक पत्नी को मारते हैं, औरत को छेड़ते हैं, घोटाला करते हैं.' उन्होंने कहा कि क्या भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव ऐसे ही थे?

Advertisement
X
मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

Advertisement

बीजेपी सांसद मनोजी तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना मथुरा कांड के मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव से की है. मनोज तिवारी ने यह निशाना केजरीवाल के केंद्र को गुंडा बताने वाले बयान के बाद साधा है. मनोज तिवारी ने कहा कि मैं इस बयान को नीचतापूर्ण मानता हूं.

तिवारी ने कहा कि 'ये दुखद है कि दिल्ली के सीएम पद पर ऐसे शख्स बैठे हैं, जिनके विधायक पत्नी को मारते हैं, औरत को छेड़ते हैं, घोटाला करते हैं.' उन्होंने कहा कि क्या भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव ऐसे ही थे? मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने अपने विधायकों की तुलना स्वतंत्रता सेनानी से की. केजरीवाल तुरंत माफी मांगे क्योंकि यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है.

केजरीवाल-रामवृक्ष में समानता
मनोज तिवारी ने कहा कि मथुरा के रामवृक्ष यादव और केजरीवाल जी में समानता है. केजरीवाल पूरी संवैधानिक व्यवस्थाओं के खिलाफ हैं. प्रधानमंत्री जी को गाली देते हैं. सीबीआई को गुंडा कहते हैं. पुलिस को गाली देते हैं. सरकार को गाली देते हैं.

Advertisement

सरकार न चलने देने का नाटक कर रहे हैं केजरीवाल
मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल बार-बार कहते हैं कि दिल्ली बीजेपी नहीं चलने दे रही है. यह नाटक है. तिवारी बोले कि 'हमने कहा था 21 संसदीय सचिव बना लो? हमने कहा महिलाओं को प्रताड़ित करो?'

'विदेशी दुश्मन के एजेंट हैं केजरीवाल'
मनोज तिवारी ने कहा कि मूल यह है कि केजरीवाल जी विदेशी दुश्मन के एजेंट हैं. उनका संवैधानिक पद पर बैठना देश और दिल्ली के लिए खतरनाक है. ये जिस देश विरोधी एजेंडे से आए हैं, उसी पर चल रहे हैं. ये देश विरोधी लोग हैं.

क्या कहा था केजरीवाल ने?
शुक्रवार को साकेत में ईद मिलन के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें किसी का डर नहीं है, क्योंकि उनके साथ अल्लाह है. उन्होंने आगे कहा, 'हमारे सारे एमएलए स्वतंत्रता सेनानी हैं. ये रोज किसी ना किसी को जेल भेज देते हैं. मैंने सबसे बोल दिया की अगर डर लगे तो इस्तीफा दे दो . एक दिन तो जेल जाना होगा.'

Advertisement
Advertisement