scorecardresearch
 

BJP सांसद मनोज तिवारी घायल, छठ पर बैन के खिलाफ केजरीवाल के घर के सामने प्रदर्शन में लगी चोट

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को चोट लग गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सफदर जंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल डॉक्टर की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. उनका इलाज किया जा रहा है. 

Advertisement
X
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को लगी चोट (फोटो- आजतक)
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को लगी चोट (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को लगी चोट
  • छठ पूजा कराने के लिए कर रहे थे प्रदर्शन
  • प्रदर्शन के दौरान लगी चोट

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सरकार के सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोहों पर रोक लगाने वाले फैसले के खिलाफ मंगलवार को सड़क पर उतरी. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता सीएम केजरीवाल के आवास की तरफ बढ़े. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जगह जगह बैरिकेड्स लगाई थी. लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे तोड़ दिया.

Advertisement

पुलिस को इन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन तक का इस्तेमाल करना पड़ा. इसी दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को चोट लग गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सफदर जंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल डॉक्टर की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. उनका इलाज किया जा रहा है. 

क्या है मामला?

दरअसल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले सप्ताह एक आदेश में कोविड-19 स्थिति को देखते हुए नदी किनारे, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोह पर रोक लगा दी थी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के इस फैसले का विरोध किया है और सार्वजिनक स्थलों पर छठ पूजा किए जाने की मांग की है.

सोमवार को आदेश गुप्ता ने घोषणा की कि त्योहार भव्य तरीके से मनाया जाएगा और पार्टी शासित नगर निगम इसकी व्यवस्था करेगी.

Advertisement

वहीं दिल्ली BJP सांसद मनोज तिवारी ने पूर्वांचलियों (दिल्ली में बसे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग) की राय लेने के लिए एक 'रथ यात्रा' शुरू की थी और चेतावनी दी है कि अगर छठ मनाने से लोगों को रोका गया, तो डीडीएमए के आदेश की अवहेलना की जाएगी.

और पढ़ें- Navratri Kanya Pujan Time: जानें नवमी पर कन्या पूजन का शुभ मुहू्र्त और इसकी विधि

छठ प्रतिबंध के खिलाफ तिवारी की रथ यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि सार्वजनिक स्थानों पर समारोह की अनुमति नहीं देने का फैसला लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है और विपक्ष एक संवेदनशील मुद्दे पर ‘‘गंदी राजनीति’’ कर रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement