दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा है कि दिल्ली की सरकारी जमीनों पर बने मस्जिदों का टूटना निश्चित है. बता दें कि कुछ दिन पहले सरकारी जमीनों पर बनी मस्जिदों को लेकर प्रवेश वर्मा ने चिट्ठी लिखी थी. प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 5 साल बहाना बनाया की केंद्र सरकार काम नही करने देती है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 500 स्कूलों की बजाय सिर्फ 35 स्कूल बिल्डिंग बनवाए हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा कि दिल्ली सरकार ने एक भी डिग्री कॉलेज नहीं बनाया है. हेल्थ केयर में कोई सुधार नहीं किया है. लास्ट माइल सुविधा में कोई सुधार नहीं किया गया है. बस अभी तक 300 बस खरीदा जबकि 5000 का वायदा किया, लेकिन सरकार फेल हो गई. सीसीटीवी कुछ जगह लगाई गई, लेकिन उसका कंट्रोल सेंटर ही नहीं है. 14 लाख का वादा किया था लेकिन 50,000 तीन महीने में लगाया. ज्यादातर सीसीटीवी काम नहीं करते हैं.
प्रवेश वर्मा ने कहा कि गांव के विकास की बात कही थी लेकिन मैं चुनौती देता हूं कि एक भी योजनात गांव के विकास के लिए लाए हों तो बता दें. दिल्ली विकास की समस्या इन्हें पता नहीं है. दिल्ली का सर्किल रेट 5 करोड़ का करने का वादा इन्होंने किया. यह फैसला गलत था. कौन 40 लाख की स्टांप ड्यूटी देगा. किसान अपनी जमीन बेच नहीं पाएगा. केजरीवाल सरकार का यह फैसला मूर्खतापूर्ण है.
बीजेपी ने दिल्ली में कम किया प्रदूषण
केंद्र की सरकार ने दिल्ली के लिए तमाम विकास के लिए काम किए, जिससे दिल्ली का विकास हुआ. हाईवे बनने से प्रदूषण में कमी आई. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे 90,000 करोड़ का बनाया. एशिया का सबसे बड़ा एक्सपो सेंटर केंद्र सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. यह केंद्र सरकार का कुल 26,000 करोड़ का प्रोजेक्ट था. मेट्रो फेज 4 की मंजूरी भारत सरकार ने दी.
प्रवेश वर्मा ने कहा कि नजफगढ़ में केंद्र सरकार ने 100 बेड का अस्पताल बनाने का फैसला किया है. पीएम कौशल योजना से लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. लाल किले में म्यूजिम बनाया गया. सभी सांसदों ने 300 से ज्यादा ओपेन जिम का निर्णाण कराया जिससे लोग फिट रह सकें. 3 स्टेडियमों का निर्माण द्वारका में किया गया.
'केजरीवाल सिर्फ उद्घाटन करते हैं'
प्रवेश वर्मा ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने उस वक्त द्वारका में पानी की किल्लत थी. बीजेपी सरकार बनने के बाद द्वारका ट्रीटमेंट प्लांट तक पाइप लाइन डलवाई. उस वक्त राष्ट्रपति शासन था. उसी वक्त ये मुख्यमंत्री बने और तीसरे दिन ही उन्होंने द्वारका ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे. कहा कि मेरे प्रयासों से पानी मिल रहा है. जबकि सब मैंने किया था. ये झूठ बोलते हैं.
प्रवेश वर्मा ने कहा कि हमारे पास सिर्फ एक चीज की कमी है. 1400 करोड़ का विज्ञापन के लिए पैसा नहीं था. प्रचार हम नहीं कर पाते हैं. सारे कार्यक्रम केजरीवाल ही चलवाते हैं. प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि अब यमुना साफ करनी है. 24 घंटे पानी भी देना है. सारी कॉलोनी में सीवर लाइन डालना है. सब करना ही है तो बीते 5 साल में उन्होंने क्यों नहीं कुछ किया.
जनता के साथ सीधी बहस करें केजरीवाल
प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में लोगों को एक भी नया कॉलेज, हॉस्पिटल, स्टेडियम, पाइप लाइन अगर दिख रही हो तो उन्हों सूचित करें. उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल बिजली बिल पर भी धोखा दे रहे हैं. एक महीने और फ्री देंगे उसके बाद बिजली का भी पैसा लेंगे. अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं टाउन हॉल कार्यक्रम ओपन में करे. दिल्ली की जनता से डिबेट करें. अगर वो मेरे साथ नहीं बहस करना चाहते लेकिन जनता के साथ तो करें. सिर्फ कार्यकर्ताओं को बैठा लेते हैं.