scorecardresearch
 

BJP सांसद सत्यपाल सिंह का दावा- नहीं हुआ मेरी गाड़ी का चालान

'आज तक' से खास बातचीत में बीजेपी सांसद ने कहा कि वह छूट वाली श्रेणी से आते हैं और इस लिहाज से उनका चालान कट भी नहीं सकता.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह
बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह

Advertisement

दिल्ली में सम-विषम फॉर्मूले के लागू होने के पहले ही दिन बीजेपी सांसद और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह की गाड़ी का चालान कटने की खबर आई, जिसका सांसद ने खंडन किया है. सिंह ने कहा कि उनकी गाड़ी का कोई चालान नहीं काटा गया है और उन्होंने खुद कांस्टेबल को बुलाकर एक पता पूछा था, जिस दौरान किसी ने तस्वीर उतार ली और गलत खबर का प्रसार हुआ.

'आज तक' से खास बातचीत में बीजेपी सांसद ने कहा कि वह छूट वाली श्रेणी से आते हैं और इस लिहाज से उनका चालान कट भी नहीं सकता. उन्होंन कहा, 'मेरा कोई चालान नहीं कटा. यह सच है कि मेरी गाड़ी सम संख्या वाली है, लेकिन मैं नियम में छूट वाली श्रेणी से आता हूं.' सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने किसी कांस्टेबल ने नहीं रोका और सोशल मीडिया पर जो तस्वीर प्रसारित हो रही है वह गलत है.

Advertisement

सत्यपाल सिंह ने कहा, 'मैं एक कार्यक्रम में शि‍रकत करने पहुंचा था और कांस्टेबल ने मुझे नहीं रोका, बल्कि‍ मैंने ही कांस्टेबल को बुलाकर पूछा कि गाड़ी कहां पार्क करनी है. संयोग है इसी दौरान किसी ने तस्वीर उतार ली और फिर यह गलत खबर के रूप में प्रसारित की जा रही है.' बीजेपी सांसद ने कहा कि वह कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और खुद पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं.

केजरीवाल ने भी किया रीट्वीट
खास बात यह है कि मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक अंग्रेजी अखबार के ट्वीट को रीट्वीट किया है. इसमें लिखा है कि इंडिया गेट के पास बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह को इवन गाड़ी के साथ पकड़ा गया और चालान काटा गया. दूसरी ओर, अखबार का दावा है कि सत्यपाल सिंह की गाड़ी को सम संख्या होने की वजह से ही रोका गया.

गौरतलब है कि 01 जनवरी 2016 यानी शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह 8 से शाम 8 बजे के बीच सिर्फ विषम संख्या वाली गाड़ियां ही चलनी हैं. यह शुरुआत सम-विषम फॉर्मूले को लेकर की गई है, जो 15 दिनों के ट्रायल के लिए लागू है.

Advertisement
Advertisement