केंद्र सरकार के हर मुद्दे पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ जाने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी और बीजेपी सरकार का खुलकर समर्थन किया है. कालेधन को खत्म करने के लिए पुराने नोट बंद करने के सरकार के फैसले को शत्रुघ्न सिन्हा ने सही करार दिया. उन्होंने कहा, 'कालेधन को रोकने के लिए पीएम मोदी ने सही वक्त पर सही फैसला लिया है. मोदी का ये कदम कालेधन के खिलाफ उठाया गया एक साहस और बुद्धिमानी से लिया गया कदम है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कालेधन को रोकने के लिए सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वो देश हित में है. अभी लोगों को इससे दिक्कत हो रही है, क्योंकि कैश फ्लो कम हो गया है. लेकिन आगे जाकर इसके नतीजे अच्छे ही निकलेंगे. हमारी अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी. पीएम मोदी ने देश हित में ये फैसला लिया है, कुछ दिन कि दिक्कतों के लिए उन्हें दोषी या जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है.
बता दें, शुक्रवार को नोटबंदी का 10वां दिन है. 10 दिन बाद भी हालात जस के तस हैं. कैश के लिए बेहाल लोग बैंकों और एटीएम के बाहर घंटों लाइन लगाने को मजबूर हैं. नोटबंदी के फैसले पर सरकार को विपक्ष के हमले का शिकार भी होना पड़ रहा है.
I maintain that our dashing action hero PM took the right decision at the right time. It's a bold, wise, timely move to curb black money.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 18, 2016
Once again congratulate & salute our PM @narendramodi . However I'm dissapointed with some of us in our team who mismanaged by poor planning
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 18, 2016
सरकार के एक ताजा फैसले के अनुसार अब आपको पेट्रोल पंप से तेल ही नहीं कैश भी मिलेगा. नए आदेश के मुताबिक, आप पेट्रोल पंप पर अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करके 2000 रुपये प्राप्त निकाल सकते हैं.