साउथ दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने सोमवार को लाजपत नगर के जल बोर्ड दफ्तर पहुंचे और साउथ दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.
पानी पर भेदभाव कर रही दिल्ली सरकार
इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और साउथ दिल्ली की महिलाएं भी मौजूद थीं. प्रदर्शन के दौरान बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि साउथ दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में पानी की किल्लत है. साउथ दिल्ली के तुगलकाबाद, संगम विहार, खानपुर जैसे इलाकों में पानी ना के बराबर आ रहा है.
बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि एमसीडी चुनाव में मिली करारी हार का बदला केजरीवाल दिल्ली की जनता से ले रहे हैं और इसीलिए जिन इलाकों से आम आदमी पार्टी को वोट नहीं मिला वहां पानी की कटौती की जा रही है. बिधूड़ी यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने आरोप लगाया कि जल बोर्ड के दफ्तरों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बैठाया जाता है जो पानी के टैंकर को भेजने में भेदभाव करते हैं. बिधूड़ी ने आरोप लगया कि जिन इलाकों में आम आदमी पार्टी के वोटर नहीं हैं वहां पानी के टैंकर नहीं भेजे जा रहे हैं.
केजरीवाल का पुतला जलाया
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला भी जलाया और आगे भी इस तरह के प्रदर्शन की चेतावनी दी.
जल बोर्ड अफसरों को आना पड़ा बाहर
प्रदर्शन के दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी लगातार जल बोर्ड के अफसरों से शिकायत करने की मांग कर रहे थे लेकिन तोड़फोड़ की आशंका को देखते हुए पुलिस ने जल बोर्ड दफ्तर की बैरीकेडिंग कर रखी थी और इसलिए किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. लिहाजा प्रदर्शन के दौरान जल बोर्ड के सीनियर अफसर को पुलिस सुरक्षा में बाहर लाया गया और फिर उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसा नहीं होगा तब जाकर मामला शांत हुआ.