scorecardresearch
 

BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने पूरा किया आयरनमैंन चैलेंज, पीएम मोदी ने की तारीफ

BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने कठिक आयरनमैन चैलेंज को पूरा कर लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है. उनके चैलेंज पूरा करने के बाद पीएम मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की और इस कदम को सराहनीय उपलब्धि बताया है.

Advertisement
X
BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने पूरा किया आयरनमैंन चैलेंज. (फोटो सोर्स- @Tejasvi_Surya)
BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने पूरा किया आयरनमैंन चैलेंज. (फोटो सोर्स- @Tejasvi_Surya)

बीजेपी नेता और बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम  कर लिया है. उन्होंने रविवार को गोवा में आयोजित कठिन आयरनमैन 70.3 दौड़ का पूरा कर लिया है. वह आयरनमैन इवेंट पूरा करने वाले पहले भारतीय जनप्रतिनिधि हैं. वहीं, पीएम मोदी ने तेजस्वी के इस इवेंट को पूरा करने पर सराहनीय उपलब्धि बताते हुए उनकी सराहना की है.

Advertisement

आयरनमैन एक ट्रायथलॉन चुनौती है, जिसमें 1.9 मीटर की तैराकी, 90 किमी साइकिलिंग और 21.1 किमी दौड़ शामिल होती है. जिसे उन्होंने 8 घंटे, 27 मिनट और 32 सेकंड में पूरा किया है.

सूर्या ने इस उपलब्धि को भारत के एथलीटों और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को स्वीकार करते हुए समर्पित किया. तेजस्वी सूर्या ने दौड़ के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, "आयरनमैन 70.3 गोवा, जो 50 से अधिक देशों के एथलीटों को आकर्षित करने के लिए जाना जाता है, भारत और दुनिया भर में एथलीटों और फिटनेस उत्साही लोगों के लिए एक प्रमुख इवेंट बन गया है.

इस चैलेंज में 1.9 किमी की तैराकी, 90 किमी की साइकिलिंग और 21.1 किमी की दौड़ शामिल है, जिसमें कुल 113 किमी की दूरी शामिल है. यह किसी की सहनशक्ति, फिजिकल और मेंटल फिटनेस की अंतिम परीक्षा है.

Advertisement

Tejasvi Surya, Goa Ironman, Ironman 70.3, Triathlon, Goa Triathlon, BJP MP, Bengaluru south MP, Karnataka news, Fit India movement'4 महीनों तक की कड़ी ट्रेनिंग'

उन्होंने बताया कि मैंने पिछले 4 महीनों में, मैंने अपनी फिटनेस में सुधार करने के लिए कड़ी ट्रेनिंग की है और परिणामस्वरूप, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने यह चैलेंज को पूरा कर लिया है. मुझे इसकी प्रेरणा प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई फिट इंडिया मूवमेंट से मिली. 

सूर्या ने प्रेरक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया मूवमेंट को श्रेय देते हुए कहा कि फिट इंडिया आंदोलन ने मुझे अपने फिटनेस गोल पर विचार करने और हेल्दी बनने की कोशिश करने के लिए प्रेरित किया."

फिजिकल फिटनेस बनाती है अनुशाशित: BJP नेता

उन्होंने युवा भारतीयों से फिटनेस को प्राथमिकता देने का भी आग्रह करते हुए कहा कि फिजिकल फिटनेस हमें अनुशासित और आत्मविश्वासी बनाती है, जिससे आपके द्वारा किए गए किसी भी उद्यम में आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाती है. 

दूसरों को फिटनेस अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सूर्या ने कहा, “इस यात्रा ने मेरी लिमिटों को आगे बढ़ाया है. मैं एक फिनिशर के रूप में हर किसी से, विशेषकर युवाओं से, फिटनेस गोल निर्धारित करने और उनके द्वारा लाए गए सकारात्मक बदलावों का आनंद लेने का आग्रह करता हूं.

Live TV

Advertisement
Advertisement