दिल्ली में ऑड-इवन फॉर्मूले को लेकर नेता कितने सीरियस हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सांसदों के लिए चलाई जा रही बसें सुबह से खाली चल रही हैं और नेता खुलेआम नियम तोड़ रहे हैं. बीजेपी सांसद परेश रावल, करनाल से सांसद अश्विनी चोपड़ा और सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी इवन नंबर की कार से ही संसद पहुंचे.
BJP MP and actor Paresh Rawal violates #OddEven rule, reaches Parliament in an even number car. pic.twitter.com/5J16pn3dky
— ANI (@ANI_news) April 25, 2016
बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल ने नियम तोड़ने को लेकर माफी मांगी. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'मुझसे एक बड़ी भूल हुई. संसद आने के लिए मैंने गलत कार चुनी. केजरीवाल जी और दिल्ली के लोगों से माफी.' नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस ने परेश रावल का चालान कर दिया. बीजेपी सांसद ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.
Paid ... pic.twitter.com/6BhqsV9FxT
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) April 25, 2016
Made a serious blunder by travelling in a odd number car to parliament ... Sorry to Arvind ji n Delhiite...
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) April 25, 2016
ड्राइवर बोला- किसी ने रोका नहीं
सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी इवन नंबर की कार से संसद पहुंचे. उनके ड्राइवर ने सवाल पूछे जाने पर कहा कि सांसद के पास एक की कार है. वह मेरठ में रहते हैं. मेरठ से दिल्ली वह कैसे आएंगे. ड्राइवर ने यह भी कहा कि रास्ते में कार को किसी ने रोका भी नहीं.
बस में पहुंचे सिर्फ दो सांसद
दूसरी ओर, बीजेपी सांसद रंजन भट्ट और हरिओम सिंह राठौर ने डीटीसी की ओर से चलाई गई विशेष बस में सफर किया और संसद पहुंचे.
I'm very happy with this service, I support it. It's also good in terms of pollution control- BJP MP Ranjan Bhatt pic.twitter.com/LkJOOnomTK
— ANI (@ANI_news) April 25, 2016
रंजन भट्ट ने कहा, 'मैं इस सर्विस से बेहद खुश हूं. मैं इसका समर्थन करती हूं. प्रदूषण नियंत्रण के लिए यह काफी अच्छी सुविधा है.'
इन बीजेपी सांसदों ने तोड़ा नियम
ऑड-इवन नियम तोड़ने वाले बीजेपी सांसदों में परेश रावल, चौधरी बाबूलाल, प्रहलाद पटेल, उदित राज, अश्विनी चोपड़ा, केपी मौर्या और बीसी खंडूरी शामिल हैं.
#OddEven violators today are BJP MPs Choudhary Babulal,Prahlad Patel,Udit Raj,Ashwani Chopra,Paresh Rawal,KP Maurya and BC Khandoori
— ANI (@ANI_news) April 25, 2016
संसद पहुंचे दिल्ली के परिवहन मंत्री
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने सांसदों की ओर से ऑड-इवन नियम तोड़े जाने के मुद्दे पर कहा कि जो सांसद नियम तोड़ेगा उसे चालान भरना पड़ेगा. संसद पहुंचे गोपाल राय ने कहा, 'लोकसभा स्पीकर ने हमसे कहा था इसलिए हमने उनके लिए इंतजाम किए थे. शाम को फिर से सुमित्रा महाजन जी से बात करेगें.'