पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह वर्मा को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को गाली देना भारी पड़ गया. दिल्ली के यूपी महोत्सव कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान बीजेपी सांसद ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को गालियां दी. इसका मौके पर मौजूद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. विरोध इतना बढ़ गया कि बीजेपी सांसद को अपना संबोधन छोड़कर जाना पड़ा. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, पश्चिमी दिल्ली के विकास नगर में एक प्रोग्राम के दौरान बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं की जमकर आलोचना की, लेकिन प्रवेश सिंह वर्मा की ये आलोचनाएं आपत्तिजनक शब्दों की मर्यादाओं को भी पार कर गईं. प्रवेश सिंह वर्मा ने कुछ ऐसे शब्द आप और कांग्रेस के नेताओं के लिए इस्तेमाल किए जिसे हम लिख भी नहीं सकते हैं. प्रवेश सिंह वर्मा के इन अपशब्दों पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भड़क उठे नौबत हाथापाई और झड़प तक पहुंच गई.
अपने संबोधन में बीजेपी सांसद ने पूर्व कांग्रेसी सांसद पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन पर कई आरोप लगते थे, लेकिन मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं लगा. साढ़े चार साल के कार्यकाल में मेरे ऊपर भी आरोप नहीं लगा सकता. पिछले सांसद पूर्वांचल के थे, लेकिन मैं पूर्वांचल का नहीं हूं, इसके बावजूद भी मैंने 40 छठ घाटों का निर्माण कराया. अपने इस संबोधन के दौरान बीजेपी सांसद ने आपा खो दिया और आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के नेताओं के बारे में अपशब्द बोलने लगे.
झुग्गीवासियों ने बीजेपी सांसद के खिलाफ किया था प्रदर्शन
इससे पहले विकासपुरी इलाके में ही प्रवेश सिंह वर्मा के खिलाफ झुग्गीवासियों ने प्रदर्शन किया था. झुग्गीवासियों ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा से झुग्गी के बदले फ्लैट देने की मांग की था. प्रदर्शनकारियों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे वोट का बहिस्कार करेंगे.
कौन हैं प्रवेश सिंह वर्मा
प्रवेश सिंह वर्मा, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के महाबल मिश्र को पटखनी देकर पश्चिमी दिल्ली से सांसद बने थे. इससे पहले 2013 के विधानसभा सभा चुनाव में वह मेहरौली से विधायक बने थे. उन्होंने तत्कालीन विधानसभा स्पीकर योगानंद शास्त्री को हराया था.