सतीश उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली इकाई के नए अध्यक्ष होंगे. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने देर रात उनकी नियुक्ति की घोषणा की. फिलहाल वह दक्षिण दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं.
राजनाथ ने कहा कि उपाध्याय की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. वह हर्षवर्धन की जगह लेंगे, जो अब केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री हैं. चांदनी चौक से सांसद निर्वाचित होने और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद हर्षवर्धन ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था.
राजनाथ ने अपने मौजूदा अध्यक्ष कार्यकाल के संभवत: आखिरी दिन यह फैसला लिया है. माना जा रहा है कि बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर अमित शाह के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.