केरल में हुई गोहत्या के विरोध में बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. मंगलवार को दिल्ली बीजेपी के युवा मोर्चा ने अकबर रोड पर कांग्रेस मुख्यालय को घेरा और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे थे जिन्होंने केरल में कैमरे के सामने न सिर्फ गाय के एक बछड़े को काटा बल्कि बीफ बनाकर उसे परोसा भी. इस घटना के बाद देशभर में बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही है.
हालांकि इस घटना में शामिल कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ने पार्टी से बाहर निकाल दिया है और राहुल गांधी ने भी बयान जारी कर कहा है कि वो इस तरह की घटना को सही नहीं मानते, लेकिन बीजेपी इससे संतुष्ट नहीं है और कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई की मांग कर रही है. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राहुल और सोनिया गांधी से माफी की भी मांग कर रहे हैं.
बीजेपी दिल्ली के युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील यादव के मुताबिक कांग्रेस का असली चेहरा इस घटना से उजागर हो गया है. कांग्रेस ने हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है. इसलिए न सिर्फ कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को माफी मांगनी चाहिए, बल्कि दोषी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जेल भेजा जाना चाहिए.
हालांकि कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने के पहले ही बीजेपी के प्रदर्शनकारियों को अकबर रोड पर ही रोक दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़कर आगे जाने की कोशिश की लेकिन पानी की बौछार छोड़कर पुलिस ने उग्र प्रदर्शनकारियों को आगे नहीं जाने दिया. यहीं गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला जलाया.
पुलिस ने करीब 100 युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और संसद भवन थाने ले गई.