scorecardresearch
 

MCD सदन में लात- घूंसों के तमाशे के बाद BJP का AAP पर पोस्टर वार, आतिशी को बताया 'खल-नायिका'

एमसीडी सदन में हुए बवाल के बाद बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) की आतिशी मार्लेना को पूरे प्रकरण को अंजाम देने के लिए दोषी ठहराया गया है. बीजेपी ने ट्विटर पर आतिशी की तस्वीर वाला पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'आप की खलनायिका, जिसने एमसीडी हाउस में बवाल कराया.'

Advertisement
X
आप पर बीजेपी का पोस्टर वार
आप पर बीजेपी का पोस्टर वार

शुक्रवार को दिल्ली में एमसीडी सदन अखाड़ा बन गया. यहां मारपीट और विवाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आप पार्षद घायल हो गए. यहां स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग के बाद सदन में माहौल बिगड़ गया फिर आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच मारपीट शुरू हो गई.

Advertisement

बीजेपी ने अतिशी को बताया खलनायिका

इस पूरी घटना के बाद बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) की आतिशी मार्लेना को पूरे प्रकरण को अंजाम देने के लिए दोषी ठहराया गया है. बीजेपी ने ट्विटर पर आतिशी की तस्वीर वाला पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'आप की खलनायिका, जिसने एमसीडी हाउस में बवाल कराया.'

'फिल्म के निर्देशक अरविंद केजरीवाल, खलनायिका अतिशी'

इस पोस्टर में आतिशी और बीजेपी पार्षदों की तस्वीरें हैं और इस विवाद को 2023 में सबसे चौंकाने वाला ड्रामा बताया गया है. इसमें कहा गया है कि यह आप द्वारा निर्मित और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा निर्देशित फिल्म हैं जिसमें खलनायक के रूप में आतिशी हैं.

 

MCD सदन में चले लात, घूंसे और धक्का-मुक्की

Advertisement

इस बीच, पुलिस ने कहा है कि भाजपा और आप ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, लेकिन कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी. मेयर शैली ओबेरॉय द्वारा शुक्रवार को छह सदस्यीय प्रमुख नगरपालिका समिति के चुनाव में एक वोट को अवैध घोषित करने के बाद भाजपा और आप सदस्यों ने एक-दूसरे को लात, घूंसे और धक्का-मुक्की कर एमसीडी हाउस में शुक्रवार को बवाल मचाया. हंगामे के दौरान एक पार्षद अशोक मनु गिर पड़े. उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.  

27 फरवरी तक स्थगित स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव
 
आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा के सदस्य तब भड़क गए और दिल्ली के मेयर पर हमला कर दिया जब उन्हें लगा कि उनकी पार्टी चुनाव हार जाएगी. उन्होंने कहा कि इसी के चलते मेयर को सदन से भागना पड़ा. ओबेरॉय ने संवाददाताओं से कहा, "ये एक काला दिन है. संविधान का मजाक उड़ाया गया और  सदन ने एक काला दिन देखा. हमने भाजपा पार्षदों को बुलाया और उनकी मांगों के बारे में पूछा और हमने फिर से चुनाव करवाया, लेकिन फिर भी उन्होंने मुझ पर हमला किया." मेयर ने कहा कि सभी मतपत्रों को फाड़ दिया गया है और स्थायी समिति के सदस्यों का 27 फरवरी को फिर से चुनाव होगा.

Advertisement

एक-दूसरे को मारती नजर आईं महिला पार्षद

भाजपा और आप दोनों ने इस घटना के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया जिसके कारण महापौर को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. एक वीडियो में दोनों पार्टियों के पार्षद सदन के अंदर एक-दूसरे पर पानी की बोतलें और सेब फेंकते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में महिला पार्षद एक-दूसरे को मारती नजर आ रही हैं. भाजपा के कुछ सदस्यों ने 'तानाशाही नहीं चलेगी' जैसे नारों वाले पोस्टर भी दिखाए और कुछ पार्षद कुर्ते फाड़े नजर आए.

 

Advertisement
Advertisement