scorecardresearch
 

विधानसभा सत्र में खुलेगा केजरीवाल सरकार के ढोल का पोल: विजेंद्र गुप्ता

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने आशंका जताई कि सरकार का तीसरा बजट, जिसे वह काम के आधार पर बनाए जाने वाला बजट कह रही है, वह भी पूरी तरह हवा-हवाई ही सिद्ध होगा. ऐसे में विपक्ष के तेवर देखते हुए यह माना जा रहा है कि इस बार का विधानसभा सत्र हंगामेदार होगा.

Advertisement
X
विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता
विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता

Advertisement

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 6 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसमें केजरीवाल सरकार 2017-18 के लिए बजट पेश करेगी. एमसीडी चुनाव करीब होने के मद्देनजर उम्मीद है कि दिल्ली सरकार लोक लुभावन योजना का पिटारा खोलेगी. इसे लेकर राजधानी का सियासी भी पारा चढ़ने लगा है, जहां बीजेपी पिछले बजट में किए अधूरे वादे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है.

विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता का आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने 2015 के बजट में स्वराज बजट का सपना दिखाया था, जिसमें मोहल्ला सभा के जरिये विकास करने की बात कही थी. इसके लिए पहले साल 2015-16 में 253 करोड़ रुपये और फिर 2016-17 के बजट में 350 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, लेकिन इन दोनों वर्षों के बाद भी मोहल्ला सभा कही नहीं बना. बीजेपी सदन में यह उठाएगी.

Advertisement

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने आशंका जताई कि सरकार का तीसरा बजट, जिसे वह काम के आधार पर बनाए जाने वाला बजट कह रही है, वह भी पूरी तरह हवा-हवाई ही सिद्ध होगा. ऐसे में विपक्ष के तेवर देखते हुए यह माना जा रहा है कि इस बार का विधानसभा सत्र हंगामेदार होगा.

Advertisement
Advertisement