'गुड़िया' से हुए गुनाह को लेकर दिल्ली का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज लगातार तीसरे दिन दिल्ली में कई जगहों पर गांधी नगर रेप केस के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं.
चाहे वह दिल्ली पुलिस मुख्यालय हो या AIIMS या फिर जंतर मंतर हो या संसद भवन, हर जगह पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प की भी खबरें आईं हैं.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) का संसद मार्च
राजनीतिक पार्टियां भी 'गुड़िया' के साथ गुनाह मुद्दे पर फायदा उठाने में जुट गई हैं. बीजेपी की दिल्ली इकाई ने आज विजय गोयल की अगुवाई में संसद मार्च निकाला. इस मार्च को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे. लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस को चकमा देते हुए मार्च का रूट बदल डाला और संसद भवन के पास पहुंच गए.
दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर पुलिस-प्रदर्शनकारियों में झड़प
दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर मौजूद प्रदर्शनकारी लगातार दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार को हटाने की मांग कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के दौरान उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़कर पुलिस मुख्यालय में घुसने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में ले लिया. इन विरोध प्रदर्शन के कारण आईटीओ पर जाम भी लगा.
AIIMS और जंतर-मंतर भी प्रदर्शन
AIIMS के बाहर गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया. वहीं जंतर मंतर पर भी जोरदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.