दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की कथित फर्जी डिग्री को लेकर बवाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बीजेपी ने बुधवार को जितेंद्र तोमर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए CM अरविंद केजरीवाल के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया.
बीजेपी की ओर से विरोध प्रदर्शन की अगुवाई पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने की. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'कानून मंत्री हाय-हाय', 'केजरीवाल हाय-हाय' के नारे लगाए. बड़ी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता केजरीवाल के घर के बाहर मौजूद हैं.
जितेंद्र तोमर ने भागलपुर यूनिवर्सिटी से एलएलबी करने का दावा किया है. दिल्ली के कानून मंत्री अब खुद कठघरे में खड़े हैं. भागलपुर की तिलकामांझी यूनिवर्सिटी ने दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा देकर जितेंद्र तोमर की कानून की डिग्री को फर्जी बताया है. इतना ही नहीं, यूनिवर्सिटी ने तोमर के रजिस्ट्रेशन नंबर को भी गलत करार दिया.
यूनिवर्सिटी के मुताबिक, जिस रजिस्ट्रेशन नंबर का मंत्रीजी दावा कर रहे हैं, वो उनका है ही नहीं. यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले की जांच बार काउंसिल ऑफ इंडिया को सौंप दी है.
इसका मतलब यह हुआ कि जिस कानून की डिग्री को मंत्रीजी सही साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, उसे यूनिवर्सिटी ने अपना मानने से इनकार कर दिया है. अब कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी और AAP के पुराने साथी भी सवाल दाग रहे हैं.