बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने को फिर उतावली दिख रही है. पार्टी सरकार गठन की हर संभावना को तलाश रही है. खबर है कि इस बारे में अंतिम फैसला करने के लिए पार्टी के नेता पीएम नरेंद्र मोदी के स्वदेश लौटने का इंतजार कर रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी ने दिल्ली में सरकार गठित करने का मन बना लिया है. बीजेपी की ओर से सीएम पद की रेस में जगदीश मुखी सबसे आगे बताए जा रहे हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सरकार गठन पर विचार-मंथन के लिए पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने विकल्प खुले छोड़ रखे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमारे सामने सरकार गठन का कोई प्रस्ताव आएगा, तो हम देखेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए बहुमत की दरकार होगी.
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने कहा है कि अगर बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने की कोशिश करती है, तो कांग्रेस उसका साथ नहीं देगी.
AAP नेता आशुतोष ने कहा है कि बीजेपी चोर-दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस बार ऐसा न हो कि बीजेपी को लेने के देने पड़ जाएं.
यह पूरा घटनाक्रम इसलिए बेहद खास है, क्योंकि मंगलवार को ही केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह 20-20 करोड़ रुपये में विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगी है. आरोप से इनकार करते हुए सतीश उपाध्याय ने कहा कि अगर कांग्रेस के पास सबूत है, तो वह दिखाए.
गौरतलब है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद से ही विधानसभा निलंबित है. किसी भी पार्टी के पास सरकार बनाने लायक नंबर नहीं है.