scorecardresearch
 

BJP ने केजरीवाल के नाम दिल्लीवालों से लिखवाईं 5 लाख से अधि‍क चिठ्ठियां

दिल्ली बीजेपी के पंत मार्ग स्थिति दफ्तर में एक कमरे में कागज के बंडलों का पहाड़ खड़ा हो गया है. यह वो चिठ्ठियां हैं, जो बीजेपी ने दिल्लीभर से केजरीवाल के नाम तैयार करवाई हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विपश्यना से लौटते ही राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर सियासत गर्म हो गई है. लौटते ही जहां एक ओर केजरीवाल ने सियासी ट्वीट किया, वहीं बीजेपी भी जनता की पांच लाख से अधि‍क चिठ्ठियों के साथ तैयार है. इनमें टैंकर घोटाले और दूसरे तमाम मामलों को लेकर सीएम का इस्तीफा मांगा गया है.

दिल्ली बीजेपी के पंत मार्ग स्थिति दफ्तर में एक कमरे में कागज के बंडलों का पहाड़ खड़ा हो गया है. यह वो चिठ्ठियां हैं, जो बीजेपी ने दिल्लीभर से केजरीवाल के नाम तैयार करवाई हैं. इन चिठ्ठियों में लिखा है कि केजरीवाल और उनकी सरकार ने जानबूझकर टैंकर घोटाले को जारी रखा. घोटाले की जांच को दबाया और न सिर्फ शीला दीक्षित को बचाया बल्कि खुद भी इस घोटाले में हिस्सेदार बने, इसलिए केजरीवाल और उनके जल मंत्री कपिल मिश्रा को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.

Advertisement

दो महीने चला बीजेपी का अभि‍यान
दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि करीब दो महीने से दिल्लीभर में उनकी पार्टी ने ये अभियान चलाया. मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं को इस काम में लगाया गया, जो गली, मोहल्ले, कॉलोनियों और मार्केट में लोगों से मिले. उन्हें केजरीवाल सरकार की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया गया, फिर लोगों से चिठ्ठी पर हस्ताक्षर करवाए गए.

उपराज्यपाल को सौंपेंगे चिट्ठि‍यां
पूरी दिल्ली से बीजेपी के प्रदेश दफ्तर में साइन की हुईं चिठ्ठियां जमा हो रही हैं. अब तक पांच लाख से ज्यादा ऐसी चिठ्ठियां जमा हो चुकी हैं. दिल्ली बीजेपी का दावा है कि ये चिठ्ठियां दिल्ली के आम लोगों से साइन करवाई गई हैं और उनके नाम और मोबाइल नंबर भी लिए गए हैं. ये केजरीवाल के लिए भी संकेत है कि दिल्ली के लोग उनसे क्या चाहते हैं. कपूर के मुताबिक अब बीजेपी इन उपराज्यपाल से मिलेगी और उन्हें ये चिट्ठियां सौंपी जाएंगी.

Advertisement
Advertisement