scorecardresearch
 

दिल्ली हरियाली के लिए जानी जाती थी, केजरीवाल सरकार ने बेड़ा गर्क किया: गोयल

मंत्री विजय गोयल खुद मास्क लगाये हुए नज़र आए, उनके मुताबिक कनॉट प्लेस जैसी जगह पर आप बिना मास्क के खड़े नहीं हो सकते. आंखों में जलन होती है, लेकिन सरकार को इस बात की परवाह नहीं है, केजरीवाल सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप में उलझे रहते हैं.

Advertisement
X
मास्क पहने सीपी पहुंचे विजय गोयल
मास्क पहने सीपी पहुंचे विजय गोयल

Advertisement

दिल्ली पर धुंध की चादर छायी हुई है और ये हाल वायु प्रदूषण की वजह से है. ऐसे में इस प्रदूषण की आड़ में राजनीति भी शुरु हो गई है, क्योंकि दिल्ली सरकार प्रदूषण की रोकथाम के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन केंद्र की सरकार अब इस सफेद आपातकाल के लिए दिल्ली सरकार को दोषी ठहराने में जुट गई है.

दिल्ली में प्रदूषण की विकट स्थिति के लिए केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. गोयल ने कहा है कि दिल्ली में ऐसे हालात कभी नहीं थे, दिल्ली अपनी हरियाली के लिए जानी जाती है, लेकिन आज लोग दिल्ली आने से डर रहे हैं, दिल्ली में लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो गया है.

विजय गोयल ने इस पूरे हालात के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार के सिर पर ठीकरा फोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि हर साल दिल्ली में ऐसे हालात बन रहे हैं, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठाती और जब संकट सिर पर होता है तो हाय तौबा मचाती है, इस सबसे दिल्ली की सेहत बिगड़ रही है.

Advertisement

मंत्री विजय गोयल खुद मास्क लगाये हुए नज़र आए, उनके मुताबिक कनॉट प्लेस जैसी जगह पर आप बिना मास्क के खड़े नहीं हो सकते. आंखों में जलन होती है, लेकिन सरकार को इस बात की परवाह नहीं है, केजरीवाल सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप में उलझे रहते हैं. गोयल के मुताबिक केंद्र सरकार उनका सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है, जब पहली बार आड ईवन लागू किया गया था, तब उन्होंन केजरीवाल का समर्थन किया था, लेकिन दूसरी बार आड ईवन में उन्होंने विरोध किया. गोयल के मुताबिक सरकार सिर्फ हल्ला मचाकर अपना दामन बचाना चाहती है.

दिल्ली में पिछले दो दिनों से हवा की हालत खराब है और प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. ऐसे में जब लोग खतरे से बचने के उपाय तलाश रहे हैं और डरे हुए हैं, तब इस धुंध पर सियासत का कोहरा भी खूब छा रहा है.

Advertisement
Advertisement