सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार के बारे में फेक न्यूज से परेशान बीजेपी अब अपने सोशल मीडिया टीम को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयार कर रही है. बीजेपी इस बात से परेशान है कि सोशल मीडिया पर मोदी सरकार और बीजेपी के बारे में जमकर दुष्प्रचार हो रहा है. इसका सामना कैसे करना है अब बीजेपी उसकी रणनीति तैयार करने में जुट गई है.
दिल्ली बीजेपी ने शनिवार को इसी मकसद से सोशल मीडिया मीट का आयोजन किया. यहां कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया की बारीकियों से अवगत कराया गया. साथ ही ये बताया गया कि मोदी सरकार की उपलब्धियों को कैसे सोशल मीडिया के इस्तेमाल से घर-घर पहुंचाना है.
इस कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के अलावा केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस, केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, दिल्ली बीजेपी प्रभारी श्याम जाजू और दिल्ली बीजेपी सोशल मीडिया टीम के सदस्य भी मौजूद थे. मनोज तिवारी ने इस दौरान कहा कि आज सोशल मीडिया समय की जरूरत है और एक नई शुरुआत करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाने के लिए इसका जमकर इस्तेमाल करना है.
वैसे तो ये कार्यक्रम मोदी सरकार की उपलब्धियों को सोशल मीडिया के जरिए हर घर तक पहुंचाने के लिए किया गया था. लेकिन यहां भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी नेता हमला करते दिखे. दिल्ली बीजेपी के प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि केजरीवाल जैसे को ठिकाने लगाने के लिए सोशल मीडिया की जरूरत है. वहीं मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया जरूरी है.
कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी गयी है कि सोशल मीडिया में पार्टी या मोदी सरकार के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने वालों को काउंटर तो करें, लेकिन संयमित भाषा में. साथ ही ये भी कहा गया है कि पीएम मोदी समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों और पार्टी के सभी बड़े नेताओं के सोशल मीडिया एकाउंट में दी जाने वाली जानकारी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाइक, रीट्वीट और शेयर करें. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मोदी सरकार की उपलब्धियां पहुंचे.