दिल्ली में एमसीडी चुनाव के दिन करीब आने के साथ ही बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ पोस्टर वॉर शुरू कर दिया है. पार्टी ने दो पोस्टर्स जारी किए हैं, जिसमें एमसीडी समस्या के लिए केजरीवाल सरकार को दोषी ठहराया है.
बीजेपी ने इस पोस्टर में सवाल उठाया कि एमसीडी वित्तीय समस्या से जूझ रही है और केजरीवाल सरकार विज्ञापनों पर पानी की तरह पैसा बहा रही है. वहीं दूसरे पोस्टर में बीजेपी ने भ्रष्टाचार को लेकर आप सरकार पर हमला बोला है. इस पोस्टर में लिखा है कि पिछले 10 साल में जहां भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया, वही केजरीवाल सरकार के 2 साल में ही भ्रष्टाचार के आरोप में तीन कैबिनेट मंत्री को हटाना पड़ा.
बीजेपी सिर्फ पोस्टर के जरिये ही नहीं, बल्कि सरकार के खिलाफ वीडियो के जरिये भी हमला बोलेगी. लेकिन यहां दखेने वाली बात यह है कि बीजेपी ने अभी तक कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा नहीं खोला है. ऐसे में लगता है कि एमसीडी की सत्ता के लिए छिड़ने वाली जंग में बीजेपी आप को अपनी असल प्रतिद्वंद्वि मान कर चल रही है.