केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया गया. इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद अब दिल्ली बीजेपी ने भी अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए उन्हें भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए राजनीतिक अभियान #SelfieWithCorruptionKaRajmahal की शुरुआत की. सचदेवा ने रविवार को कनॉट प्लेस से राजनीतिक अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कथित भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को उजागर करने के लिए है.
'अभियान को घर-घर तक लेकर जाएंगे'
इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सेल्फी विद करप्शन प्लेस का यह अभियान पूरी दिल्ली के सामने केजरीवाल की असलियत उजागर करने में कारगर साबित होने वाला है. केजरीवाल ने जनता की मेहनत की कमाई के 52 करोड़ रुपये अपने राजमहल बंगले में लगा दिए. हम इस भ्रष्टाचार के मुद्दे को दिल्ली के घर-घर में अभियान के तहत सेल्फी के माध्यम से लेकर जाएंगे. यह अभियान पूरी दिल्ली की सभी विधानसभाओं में चलाया जाएगा.
बीजेपी नेता ने कहा कि जिस व्यक्ति ने रामलीला मैदान में अपने बच्चों की कसम खाई थी कि मैं कार, बंगला नहीं लूंगा और कभी राजनीति नहीं करूंगा, उस व्यक्ति ने आज उसी रामलीला मैदान में अपने भ्रष्टाचार के समर्थन में लोगों को इकट्ठा किया.
'दिल्ली आपकी मर्जी से नहीं चलने वाली'
केजरीवाल को चुनौती देते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और यह किसी की मर्जी से चलने वाली नहीं है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा अपनाए गए मनमाने और गैरजिम्मेदाराना रवैये को देखते हुए जनता के हित में अध्यादेश लाना जरूरी था. यह देश हमेशा से संविधान से चलता आया है और आगे भी चलता रहेगा, लेकिन अरविंद केजरीवाल इसे अपने तरीके से चलाना चाहते हैं. केजरीवाल का ये सपना कभी पूरा नहीं होगा.