scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार पर बरसे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, बोले- MCD को फंड नहीं दिया जा रहा

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर बरसते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि यमुना की सफाई नहीं हो रही है. हर नागरिक को नल से जल का वायदा पूरा नहीं किया गया है. साथ ही निगम को 13 हजार करोड़ रुपये न देना जबकि 4 बार कोर्ट भी दिल्ली सरकार को फटकार लगा चुका है. इन्ही मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.

Advertisement
X
दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता
दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तरी व ईस्ट नगर निगम की 5 सीटों पर होने हैं उपचुनाव
  • झिलमिल वार्ड से कांग्रेस पार्षद गीतिका बीजेपी में शामिल
  • MCD को बदनाम करने की साजिश रच रहेः आदेश गुप्ता

एक दशक से ज्यादा वक्त से दिल्ली नगर निगम (MCD) पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कब्जा है. अगले साल निगम के चुनाव भी होंगे और इन सबके बीच कोरोना संकट के दौर में अगले महीने होने वाले उपचुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम हैं. जबकि कांग्रेस अपनी सीटें बरकरार रखना चाहेगी तो आम आदमी पार्टी (AAP) की रणनीति निगम में अपनी स्थिति और मजबूत करने की होगी. इस बीच दिल्ली बीजेपी की ओर से केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया गया है कि सरकार नगर निगम को बदनाम कर रही है.

Advertisement

अगले महीने उत्तरी और ईस्ट नगर निगम के कुल 5 सीटों पर उपचुनाव होना है जिनकी तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग कभी भी कर सकता है. लेकिन उससे पहले ही पाला बदलने का सिलसिला तेज हो गया है. बीजेपी की ओर से इन सभी पांचों सीटों पर जीत का दावा किया जा रहा है.

कांग्रेस की झिलमिल वार्ड से वर्तमान पार्षद गीतिका पंकज लूथरा ने पति और सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी का पटका पहन लिया. कांग्रेस पार्षद की बीजेपी में शामिल होने पर उत्साहित दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली नगर निगम को फंड नहीं दे रही है. दिल्ली के विकास को ठप कर दिया गया है.

सौतेला व्यवहार हो रहाः गुप्ता 

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई नहीं हो रही है. हर नागरिक को नल से जल का वायदा पूरा नहीं किया गया है. इसके साथ निगम को 13 हजार करोड़ रुपये न देना जबकि 4 बार कोर्ट भी दिल्ली सरकार को फटकार लगा चुका है. इन्ही मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और बताएंगे कैसे निगम को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि निगम का अनुदान दिल्ली सरकार के जरिये पहुंचता है लेकिन फंड नहीं पहुंचने से जनकल्याण कार्य प्रभावित हो रहा है और दिल्ली की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

देखें: आजतक LIVE TV

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड 32 और 62 में उपचुनाव होने हैं जबकि ईस्ट एमसीडी में वार्ड 41, 8 और 2 के लिए उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. चुनाव आयोग ने बताया कि इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर भी नियुक्त कर दिया गया है. दूसरी तरफ उपचुनाव की नोटिफिकेशन जारी करने के बाद से ही पाला बदल तेज हो गया है.

पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान इन्हीं सीटों के पार्षद विधायक बन गए थे लिहाजा उपचुनाव कराया जा रहा है. चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों का साफ तौर पर कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में ही तारीखों का ऐलान भी कर दिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement