scorecardresearch
 

दिल्ली में इस बार BJP के निशाने पर आए LG बैजल, जानें क्या है वजह...

विपक्ष के नेता ने एलजी के प्रति अपना विरोध जताया है और कहा है कि दिल्ली सरकार ने नियम के विरुद्ध काम करते हुए तमाम महत्वपूर्ण कमेटियों में विपक्ष के विधायकों की नियुक्ति नहीं की और एलजी ने बिना इस तथ्य को ध्यान में रखे तमाम फाइलों को मंजूरी दी है.

Advertisement
X
एलजी उपराज्यपाल
एलजी उपराज्यपाल

Advertisement

दिल्ली के उपराज्यपाल अक्सर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निशाने पर रहते हैं, लेकिन इस बार दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने एलजी अनिल बैजल को निशाने पर लिया है. विजेंद्र गुप्ता ने एलजी के फैसलों को लेकर नाराजगी जताई है और कहा है कि एलजी दिल्ली सरकार के गैरसंवैधानिक फैसलों को मंजूरी देते हुए विपक्ष की अनदेखी कर रहे हैं.

विपक्ष के नेता ने एलजी के प्रति अपना विरोध जताया है और कहा है कि दिल्ली सरकार ने नियम के विरुद्ध काम करते हुए तमाम महत्वपूर्ण कमेटियों में विपक्ष के विधायकों की नियुक्ति नहीं की और एलजी ने बिना इस तथ्य को ध्यान में रखे तमाम फाइलों को मंजूरी दी है.

विपक्ष के नेता विेजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली में सरकार नहीं बल्कि दुकान चल रही है, जिसमें केजरीवाल अपने कार्यकर्ताओं को फायदा पहुंचा रहे हैं. जब इस बारे में हमने विजेंद्र गुप्ता से बात की तो उन्होंने एलजी को भी निशाने पर लिया और कहा कि एलजी दिल्ली सरकार की फाइलों को बिना देखे-समझे मंजूर कर रहे हैं.

Advertisement

एलजी के खिलाफ विजेंद्र गुप्ता के बोल-

1. दिल्ली में केजरीवाल सरकार नहीं, दुकान चला रहे हैं. नियम के खिलाफ काम हो रहे हैं.

2. दिल्ली सरकार ने नेमिंग केमटी बनाई, जिसमें सभी विधायक आम आदमी पार्टी के हैं. विपक्ष के विधायकों की अनदेखी की गई.

3. पिछले तीन वर्षों में एमसीडी में हर साल 14-14 विधायकों को नॉमिनेट किया गया, लेकिन एक भी विधायक विपक्ष का नहीं है.

4. एमसीडी में केजरीवाल सरकार ने 30 एल्डरमेन भी नियुक्त कर दिये हैं, अपने कार्यकर्ताओं को एमसीडी में मनोनीत पार्षद बना दिया है और एलजी ने भी इसे मंजूरी दे दी है.

5. हम एलजी के प्रति भी रोष जताते हैं. हमारी आपत्ति है कि एलजी ने दिल्ली सरकार के गैरसंवैधानिक कामों को मंजूरी दी है.

 

Advertisement
Advertisement