दिल्ली में MCD चुनाव नजदीक हैं. लिहाजा अब नेताओं की जुबानी जंग भी तेज हो गई है. पिछले 15 सालों से MCD पर BJP का कब्जा है, ऐसे में आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि वो MCD चुनाव जीते. तो वहीं भाजपा फिर एक बार इन चुनावों में अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहती है.
इन सब के बीच आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा के कई सवालों पर बात की. उन्होंने कहा कि MCD चुनाव के लिए हमने नुक्कड़ सभा का प्लान बनाया था. हमारी योजना थी कि छोटी-छोटी नुक्कड़ सभा करेंगे. लेकिन जिस तरह की भीड़ जमा हो रही है, उससे ये साफ हो गया है कि केजरीवाल की सरकार के साथ अब दिल्ली में केजरीवाल का पार्षद भी होने जा रहा है.
सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो को बताया फर्जी
इसके अलावा बीजेपी द्वारा जारी सत्येन्द्र जैन से जुड़े वीडियो मामले पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि वो रोज फर्जी वीडियो लाते रहेंगे क्योंकि उन्होंने कोई काम तो किया नहीं है. जनता पूछ रही है कि पिछले 15 साल में क्या काम हुआ. कूड़े के ढेर को लेकर बीजेपी ने क्या किया? उन्होंने BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में साफ सफाई के लिये बीजेपी ने क्या किया?
'इनके पास मुद्दे नहीं हैं'
सत्येन्द्र जैन के मामले पर सिसोदिया ने कहा कि उनका मुद्दा कोर्ट में है. BJP के पास कोई डिफेंस नहीं है. बीजेपी घबराई हुई है, डरी हुई है, इसलिए मुद्दों से भाग रही है. सिसोदिया ने कहा कि BJP हमारे सवालों से बच रही है.
4 दिसंबर को होनी है वोटिंग
गौरतलब है कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होनी है. इसके नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. इस बार चुनावों में 250 वार्ड हैं, क्योंकि अब तीनों नगर निगम एक हो गईं हैं. 2012 में नगर निगम को तीन हिस्सों में बांट दिया गया था और कुल 272 वार्ड बनाए गए थे. लेकिन मोदी सरकार ने फिर से तीनों को एक कर दिया है.