scorecardresearch
 

AAP कार्यकर्ताओं को मिल रही ज्यादा सैलेरी की शिकायत LG से करेगी बीजेपी

आम आदमी पार्टी सरकार पर ये आरोप लगातार लगता रहा है कि सत्ता में आते ही पार्टी ने अपने कई कार्यकर्ताओं को मोटी तनख्वाह पर दिल्ली सरकार में नौकरी दी है. इस मुद्दे पर BJP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके AAP सरकार में ज्यादा सैलेरी के मुद्दे को उठाया. साथ ही बीजेपी ने ऐलान किया कि हम इस मुद्दे को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग और एसीबी के पास जाएंगे.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Advertisement

आम आदमी पार्टी सरकार पर ये आरोप लगातार लगता रहा है कि सत्ता में आते ही पार्टी ने अपने कई कार्यकर्ताओं को मोटी तनख्वाह पर दिल्ली सरकार में नौकरी दी है. इस मुद्दे पर BJP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके AAP सरकार में ज्यादा सैलेरी के मुद्दे को उठाया. साथ ही बीजेपी ने ऐलान किया कि हम इस मुद्दे को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग और एसीबी के पास जाएंगे.

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने कहा कि केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेन्द्र शर्मा को 1 लाख 15 हजार 881 रूपये मिलते हैं, जबकि केजरीवाल के सचिव राजेन्द्र कुमार जो 1989 बैच के हैं उनकी सैलेरी महज 79 हजार है. RTI से प्राप्त जानकरी के आधार पर बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार को 80 हजार मिल रहे हैं.

Advertisement

कानून मंत्री कपिल मिश्रा के मीडिया सलाहकार रोशन शंकर को 60 हजार मिलते हैं, जबकि स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के मीडिया सलाहकार को 50 हजार रूपये मिलते हैं. साथ ही दिल्ली सरकार के द्वारा इन सभी लोगों को गाड़ी, फ़्लैट और दूसरी सुविधायें भी मुहैया कराई गई हैं. इस बाबत पूछने पर कपिल मिश्रा कहते हैं मुझे इस बारे में पता नहीं है, जबकि उन्हीं के विभाग में रौशन शंकर काम करते हैं.

बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने कहा कि 'AAP वाले सेवा नहीं कमाने के लिए आए हैं. हम जानना चाहते हैं कि ये सैलेरी किस आधार पर दी जा रही है. ये जनता के पैसे के साथ करप्शन है.' हरीश खुराना ने सवाल उठाया कि केजरीवाल जी इसका जवाब दें कि आखिर अपने कार्यकर्ताओं को नौकरियां क्यों बांटी जा रही है.

Advertisement
Advertisement