दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपनी झोली में करीब 45 सीटें डालकर पूर्ण बहुमत हासिल कर सकती है जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 17 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. एबीपी-नीलसन के एक ओपिनियन पोल में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पंसदीदा उम्मीदवार हैं.
सर्वे में हिस्सा लेने वाले 43 फीसदी लोगों ने केजरीवाल का नाम चुना है. इसके बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री हषर्वर्धन का नाम है जिनके पक्ष में 39 फीसदी लोगों ने अपनी राय जाहिर की.
सर्वे में कहा गया है कि कांग्रेस को दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में सात सीटें मिल सकती है. सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों में से आधे का मानना था कि बीजेपी आगामी चुनाव के बाद दिल्ली में सरकार बनाएगी जबकि 38 प्रतिशत लोगों का मानना था कि 'आप' सरकार बनाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के प्रदर्शन को 74 फीसदी लोगों ने ‘अच्छा या बहुत अच्छा’ बताया है वहीं 65 फीसदी लोगों ने केजरीवाल के प्रदर्शन को ‘अच्छा या बहुत अच्छा’ बताया है. मोदी 58 फीसदी लोगों की पसंद के साथ दिल्ली में सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं. जबकि केजरीवाल को 33 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया. राहुल गांधी को महज 7 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया.
यह ओपिनियल पोल दिल्ली में बीते 4 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच 35 विधानसभा क्षेत्रों में कराया गया जिसमें 6409 लोगों ने हिस्सा लिया.
- इनपुट भाषा से