scorecardresearch
 

मोदी के बर्थडे पर बीजेपी कर रही है चुनावी अभियान का श्रीगणेश

दिल्‍ली के तालकटोरा स्टेडियम से मंगलवार को दिल्ली बीजेपी अपने चुनावी अभियान की शरुआत करेगी. पार्टी महासचिव और मोदी के करीबी अमित शाह इस चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे.

Advertisement
X
अमित शाह
अमित शाह

दिल्ली में 15 साल के बाद सत्ता में लौटने को आतुर बीजेपी आज एक रैली में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी. आज ही पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है.

Advertisement

दिल्‍ली के तालकटोरा स्टेडियम से पार्टी महासचिव और मोदी के करीबी अमित शाह इस चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. रैली को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और बीजेपी के दिल्ली के चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी भी शामिल होंगे.

राजनाथ सिंह इस मौके पर दिल्ली के लिए एक ‘विकास एजेंडा’ को प्रस्तुत कर सकते हैं. रैली में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विजय गोयल, विजय कुमार मल्होत्रा, विजेंद्र गुप्ता और हषर्वर्धन आदि भी भाग लेंगे.

इससे पहले मोदी की दीर्घायु की प्रार्थना के लिए और नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के लिए सुबह प्रदेश कार्यालय में हवन किया जाएगा.

दिल्ली बीजेपी ने 29 सितंबर को रोहिणी में भी एक रैली का आयोजन किया है जिसे मोदी के साथ अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.

Advertisement

विजय गोयल ने दावा किया, ‘यह ऐतिहासिक रैली होगी और इसमें कम से कम 4-5 लाख लोग भाग लेंगे. हम इसे मोदी की सबसे बड़ी और प्रभावशाली रैली बनाने की कोशिश कर रहे हैं.’ दिल्ली बीजेपी ने रैली की सफलता के लिए पहले ही कई समितियों का गठन किया है.

गोयल ने बताया कि बीजेपी के चुनाव अभियान में महंगाई, दिल्ली सरकार द्वारा बिजली और पानी की दरों में वृद्धि, ग्रामीण इलाकों में विकास की कमी, अनाधिकृत कॉलोनियों तथा शीला दीक्षित सरकार के कथित भ्रष्टाचार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता ‘घर-घर भाजपा’ के नारे के साथ हर घर में जाएंगे और पिछले 15 साल में कांग्रेस सरकार के ‘कुशासन’ को उजागर करेंगे.

Advertisement
Advertisement