जेएनयू में उठे विवाद पर एक ओर जहां वामपंथी छात्र संगठन एबीवीपी और आरएसएस के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं तो दूसरी ओर बीजेपी ने घटना के विरोध में स्वाभिमान अभियान शुरू करने का ऐलान किया है.
जेएनयू के देशविरोधी नारे लगने और अफजल गुरु के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित किए जाने के मामले में छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया है, जिसके विरोध में कई छात्र संगठनों ने आवाज उठाई है. वामपंथी छात्र संगठनों ने गुरुवार को मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक नुक्कड़ नाटक करते हुए रैली निकालने की घोषणा की है.
तीन दिन चलेगा बीजेपी का स्वाभिमान अभियान
वहीं, बीजेपी ने जेएनयू में हुई घटना के विरोध में तीन दिवसीय स्वाभिमान अभियान शुरू करने की घोषणा की है. विपक्ष के हमलों का सामना कर रही बीजेपी देश विरोधी आवाजों को अभिव्यक्ति की आजादी के तौर पर पेश करने और देश को गुमराह करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ 18 से 20 फरवरी तर ये अभियान चलाएगी.
राष्ट्रपति से मिलेगे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेएनयू मामले में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे. वह दोपहर 2 बजे राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे. जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ दोपहर साढ़े 12 बजे इसी मामले में राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.