scorecardresearch
 

केंद्र की उपलब्धियों के प्रसार के लिए BJP करेगी सोशल मीडिया का इस्तेमाल

केंद्र की उपलब्धियों को राष्ट्रीय राजधानी के लोगों तक पहुंचाने के लिए दिल्ली बीजेपी अब सोशल मीडिया और आरडब्ल्यूए जैसे मंचों का इस्तेमाल करेगी. यह फैसला दिल्ली बीजेपी प्रमुख सतीश उपाध्याय की अध्यक्षता में कांस्टीट्यूशन क्लब में हुई मासिक बैठक में किया गया.

Advertisement
X
BJP
BJP

केंद्र की उपलब्धियों को राष्ट्रीय राजधानी के लोगों तक पहुंचाने के लिए दिल्ली बीजेपी अब सोशल मीडिया और आरडब्ल्यूए जैसे मंचों का इस्तेमाल करेगी. यह फैसला दिल्ली बीजेपी प्रमुख सतीश उपाध्याय की अध्यक्षता में कांस्टीट्यूशन क्लब में हुई मासिक बैठक में किया गया.

Advertisement

उपाध्याय ने कहा, 'दिल्ली बीजेपी ने केंद्र की उपलब्धियों को राष्ट्रीय राजधानी के लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया और आरडब्ल्यूए जैसे मंचों का इस्तेमाल करने का निर्णय किया है.' इससे पूर्व दिन में ‘बजट पर चर्चा’ कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को उठाया.

आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने फॉर्म भरकर खुद को पार्टी के साथ पंजीकृत किया और इसमें समस्याओं को दर्ज किया. ‘बजट पर चर्चा’ के दौरान द्वारका के सैकड़ों निवासियों ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की और पानी की मांग उठाई. इस बीच, मासिक बैठक में विधायक साहब सिंह चौहान द्वारा एक राजनीतिक प्रस्ताव लाया गया जिसमें केंद्र सरकार के बजट की सराहना की गई.

Advertisement
Advertisement