scorecardresearch
 

MCD चुनावों में भी अरुण जेटली मानहानि केस भुनाने की तैयारी में BJP!

दिल्ली के चांदनी चौक में बीजेपी मोहल्ला सभा का आयोजन कर अरुण जेटली मानहानि केस में केजरीवाल के जेठमलानी को फीस देने का मामला उठा रही है. मोहल्ला सभा मे बीजेपी जनता से पूछ रही है कि राम जेठमलानी को 3 करोड़ 84 लाख रुपए फीस सरकार को देनी चाहिए या केजरीवाल को?

Advertisement
X
बीजेपी मोहल्ला सभा
बीजेपी मोहल्ला सभा

Advertisement

दिल्ली के चांदनी चौक में बीजेपी मोहल्ला सभा का आयोजन कर अरुण जेटली मानहानि केस में केजरीवाल के जेठमलानी को फीस देने का मामला उठा रही है. मोहल्ला सभा मे बीजेपी जनता से पूछ रही है कि राम जेठमलानी को 3 करोड़ 84 लाख रुपए फीस सरकार को देनी चाहिए या केजरीवाल को?

बीजेपी की मोहल्ला सभा में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पूछा, "अरविंद केजरीवाल मोहल्ला सभा की बात करते थे तो आज हम चांदनी चौक में जनता से पूछने आए हैं कि अरविंद केजरीवाल के पर्सनल केस की फीस क्या दिल्ली सरकार को देनी चाहिए? दिल्ली की जनता की गाढ़ी कमाई का टैक्स केजरीवाल वकील रामजेठमलानी को देना चाहते हैं, ये तो जनता के पैसों की लूट है. कोई भी चीफ मिनिस्टर ऐसा नहीं है जिसने पर्सनल केस के लिए सरकार का रुपया इस्तेमाल किया हो."

Advertisement

बीजेपी के मुताबिक मोहल्ला सभा से फीस विवाद पर जनता की राय इकट्ठा होने के बाद एलजी अनिल बैजल को सौंपी जाएगी. फिलहाल पूरी दिल्ली में इस तरह की मोहल्ला सभा का आयोजन कर केजरीवाल के फीस विवाद को हवा देने का प्लान बीजेपी ने तैयार कर लिया है. बीजेपी आरोप लगाते हुए सवाल कर रही है कि अगर एक सीएम पर गालियां देने और अभद्र व्यवहार के लिए केस हो तो क्या उसे जनता के टैक्स को बर्बाद करने का हक है?"

इतना साफ है कि इस आयोजन के पीछे सियासती जमीन एमसीडी चुनाव की नजर आती है. मंच पर मौजूद बीजेपी के नेता नगर निगम चुनाव में लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो 272 वार्डों में से कम से कम सीट दिलाकर आम आदमी पार्टी को सबक सिखाएं. इस दौरान मंच से केजरीवाल के वाईफाई के वादे से लेकर बंगला और गाड़ी के इस्तेमाल पर जमकर सवाल उठाए गए.

Advertisement
Advertisement