पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों पर अब राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चिठ्ठी लिखकर पेट्रोल और डीज़ल पर लग रहे वैट को कम करने की मांग की है.
दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे गए पत्र में मांग की है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से दिल्ली वालों को राहत पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार इन पर लगाए गए वैट को जल्द से जल्द कम करे. जिससे उपभोक्ताओं को उचित दामों पर पेट्रोल और डीजल उपलब्ध हो सके.
उन्होंने कहा कि वैट में ये कमी काफी पहले की जानी चाहिए थी लेकिन सरकार की मनमर्जी के चलते और ज़्यादा राजस्व के लालच में अभी तक ऐसा नहीं किया गया. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अक्टूबर 2017 में जब केन्द्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी करी थी, तब उसने राज्य सरकारों को 5 प्रतिशत वैट में कमी करने की सलाह दी थी. जिसके बाद गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सरकारें पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर चुकी हैं, लेकिन भरपूर राजस्व होने के बावजूद दिल्ली सरकार ने वैट में कमी नहीं की है.
गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने साल 2015 और 2016 में भी वैट बढ़ाया था. उन्होंने कहा कि साल 2015 में जब केन्द्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर वैट 2-2 रुपये प्रति लीटर घटाया था तब दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी और डीजल पर वैट 12.5 फीसदी से बढ़ाकर 16.6 फीसदी कर दिया था.
विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि पेट्रोल और डीज़ल पर ज़्यादा वैट लगाकर दिल्ली सरकार ने जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाला है. आपको बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें आसमान छू रही हैं. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74 रुपये 63 पैसे प्रति लीटर रही जबकि डीज़ल 65 रुपये 93 पैसे प्रति लीटर की दर से बिका.