दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) आमने-सामने आ गई है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने AAP पर तंज कसते हुए कहा कि कहावत है "किसी को शक्ति दो और उनका असली चेहरा सामने आ जाएगा." दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का असली चेहरा आज सामने आ गया है. वहीं, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि तेजिंदर बग्गा का ट्विटर अकाउंट अभद्र भाषा के लिए जाना जाता है. वे अपने बयानों के जरिए समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करते हैं.
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता और नेता आम आदमी पार्टी के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली और देश की जनता को ये बताने के लिए सड़कों पर उतरेंगे कि आम आदमी पार्टी किस तरह से पुलिस का ग़लत इस्तेमाल करती है. गुप्ता ने कहा कि बग्गा के पिताजी के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया, ये केजरीवाल का तुगलकी फरमान है. उन्होंने ये भी कहा कि बग्गा को गिरफ़्तार किया गया हैं वो कानून के खिलाफ है. आदेश गुप्ता ने कहा कि अगर सरकार से सवाल पूछना जुर्म है तो बीजेपी का कार्यकर्ता ये जुर्म हजार बार करेगा.
तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने कहा कि पंजाब पुलिस ने तेजिंदर को अवैध रूप से हिरासत में लिया है. साथ ही तेजिंदर के पिता के साथ बेरहमी से मारपीट भी की गई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने शिकायत के बाद अपहरण का मामला दर्ज किया है.
तेजिंदर बग्गा से जुड़ी LIVE अपडेट्स यहां पढ़ें...
नुपूर ने कहा कि यह गिरफ्तारी अवैध इसलिए है क्योंकि अंतरराज्यीय मामले में गिरफ्तारी प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए था. साथ ही स्थानीय अधिकार क्षेत्र वाले पुलिस से भी संपर्क किया जाना चाहिए था और फिर उनके सहयोग से गिरफ्तारी की जानी चाहिए थी.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेजिंदर बग्गा को गिरफ्तार करने से पहले स्थानीय जनकपुरी पुलिस स्टेशन में कोई सूचना नहीं दी गई. सुबह 5 बजे 40-50 पुलिसकर्मी तेजिंदर के घर पहुंचे. इस दौरान तेजिंदर के पिता ने पूछताछ की और वीडियो बनाने लगे तो पंजाब पुलिस के जवानों ने उनके चेहरे पर घूंसा मारा और फोन छीन लिया.
ये भी पढ़ें: Tajinder bagga arrested: पंजाब पुलिस पर किडनैपिंग का केस, क्या होगी गिरफ्तारी?
बदले की राजनीति में विश्वास रखते हैं केजरीवाल: सिरसा
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल ने कहा कि उनके खिलाफ किए गए ट्वीट के मामले में जब 2-4 लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा, तो मामला सुलझ जाएगा. सिरसा ने कहा कि केजरीवाल बदले की राजनीति में विश्वास रखते हैं.
सिरसा ने कहा कि एक आदमी जो अपने मुख्य सचिव को अपने आवास पर बुला सकता है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि जब उसके पास पुलिस की शक्ति होगी तो वह क्या कर सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल भाजपा कार्यकर्ताओं को जेल में बंद करना चाहते हैं. सिरसा ने ये भी आरोप लगाया कि केजरीवाल पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं.
सिरसा ने पूछा- बग्गा का अपराध क्या है? क्या वह आतंकवादी है?
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हम हैरान हैं कि जब पंजाब में एक सिख मुख्यमंत्री है तो एक सिख को उसके आवास से बिना पगड़ी के कैसे ले जाया जा सकता है? उन्होंने पूछा कि बग्गा का अपराध क्या है? क्या वह आतंकवादी है?
सिरसा ने कहा कि केजरीवाल खतरनाक हैं. वे पंजाब को 1984 की राह पर ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस कानून के दायरे से बाहर काम नहीं कर सकती. कानून सभी पर लागू होता है. एक सिख राज्य की पुलिस एक सिख का अपमान कर रही है.
ये भी पढ़ें: तजिंदर बग्गा मामले में बड़ा ट्विस्ट, हरियाणा के मंत्री अनिल विज बोले- पंजाब नहीं दिल्ली पुलिस को सौंपेंगे
आज गिरफ्तारी क्यों? क्योंकि वीकेंड पर जमानत नहीं मिलेगी: आरपी सिंह
भाजपा नेता आरपी सिंह ने सवाल उठाया कि आखिर बग्गा की गिरफ्तारी आज क्यों की गई, क्योंकि वीकेंड पर उन्हें जमानत नहीं मिलेगी. सिंह ने ये भी दावा किया कि हरियाणा में गिरफ्तार किए गए खालिस्तानी लोगों की जड़ें फिरोजपुर में हैं, इसलिए उस मामले से ध्यान भटकाने के लिए बग्गा को आज गिरफ्तार कर लिया.
बग्गा पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने लगाए ये आरोप
उधर, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि तेजिंदर बग्गा का ट्विटर अकाउंट अभद्र भाषा के लिए जाना जाता है. उन्होंने ये आरोप लगाया कि बग्गा दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करते हैं. भारद्वाज ने कहा कि बग्गा उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने 70 साल के एक वकील की पिटाई की थी. 2011 में उन्होंने पीएफआई के कार्यक्रम में हंगामा किया था. 2019 में उन्हें बंगाल पुलिस ने अमित शाह की एक रैली में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम किसी पुलिस का पक्ष नहीं ले रहे हैं. मामला दिल्ली और पंजाब पुलिस के बीच का है. पंजाब पुलिस मामले में सभी प्रक्रियाओं का पालन करेगी.
ये भी पढ़ें