महिला कार्यकर्ता के साथ अवैध संबंधों की अफवाह मामले में कुमार विश्वास मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुए. कुमार विश्वास का कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है, वहीं बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
महिलाओं ने अरविंद केजरीवाल और कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने कुमार विश्वास शर्म करो-शर्म करो जैसे नारे लगाए. इस महिलाओं ने केजरीवाल के घर के बाहर पुतले भी फूंके.
कुमार विश्वास से अवैध संबंध की अफवाह का शिकार होने का आरोप लगाने वाली महिला सोमवार को मीडिया के सामने आई. पीड़ित महिला का कहना है कि कुमार विश्वास के सार्वजनिक मंच पर संबंधों का खंडन नहीं करने की वजह से उसके पति ने उसे छोड़ा, परिवार ने भी नाता तोड़ लिया है.