कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक के दफ्तर पर बीजेपी की महिला नेता मोर्चा लेकर पहुंच गईं. आरोप महिला पर अत्याचार का है. दरअसल AAP के विधायक मनोज कुमार की पत्नी ने महिला आयोग में अपने ही पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
बस बीजेपी को इसी मौके का मानो इंतजार था. बीजेपी की महिला इकाई ने विरोध का झंडा उठाया और विधायक के दफ्तर पहुंच गईं. इन महिला कार्यकर्ताओं की मांग थी कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को मनोज कुमार पर कार्रवाई करनी चाहिए और उनसे इस्तीफा लेकर उन्हें पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए.
AAP विधायकों पर लग रहे हैं बदसलूकी के आरोप
दरअसल पिछले दो दिनों में आम आदमी पार्टी के तीन विधायकों पर महिलाओं से बदसलूकी, गाली-गलौज या फिर प्रताड़ित करने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. विधायक भले ही अलग-अलग इलाके के हैं, लेकिन आरोप महिलाओं के प्रति बुरे व्यवहार के लगे हैं और यही वजह है कि बीजेपी अब पूरी की पूरी आम आदमी पार्टी को ही महिला विरोधी बता रही है.