बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा ने गुजरात में पूर्वांचलियों पर हो रहे हमले के खिलाफ दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया है. मोर्चा के कार्यकर्ता 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और नारेबाजी की. इस दौरान एक ऐसा मौका आया जब बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.
रविवार (14 अक्टूबर) दोपहर 12 बजे कांग्रेस दफ्तर पहुंचे बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि गुजराज में बिहार और यूपी के लोगों पर हमला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और गुजरात के कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर की साजिश है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि गुजरात में अस्थिरता फैलाने और बीजेपी सरकार को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने ऐसा किया है. पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से यहां पहले ही बंदोबस्त कर रखे थे. दिल्ली पुलिस ने 5 जगहों पर बैरिकेडिंग कर रखी थी और पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवान तैनात कर रखे थे.
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष मनीष सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते नजर आए. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप इंडिया गेट टहलने नहीं बल्कि प्रदर्शन में शामिल होने आए हैं. प्रदर्शन के दौरान जब बीजेपी कार्यकर्ता मनोज तिवारी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे तभी बीच में राहुल गांधी का नाम आ गया. कार्यकर्ताओं ने इस पर भी राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाये. हालांकि जैसे ही उन्हें अपनी गलती का पता चला सभी कार्यकर्ता हंसने लगे. बाद मे बीजेपी कार्यक्रताओं ने फिर से राहुल गांधी हाय-हाय के नारे लगाये.
बता दें कि गुजरात के साबरकांठा में 14 महीने की एक बच्ची के साथ रेप की घटना के बाद वहां पर बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूरों के साथ मारपीट की गई. दरअसल इस केस में आरोपी बिहार का एक शख्स था जिसके बाद बिहार-यूपी के मजदूरों के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क उठा था.