scorecardresearch
 

दिल्ली सचिवालय में घुसे बीजेपी के कार्यकर्ता, कर्मचारियों को बांटे मास्क

दोपहर बारह बजे के आसपास दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता मास्क के साथ दिल्ली सचिवालय पहुंचे और एक एक कर सचिवालय परिसर में दाखिल हो गए। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के कर्मचारियों और यहां आने वाले लोगों के बीच मास्क बांटना शुरु कर दिया. शुरुआत में तो पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए, क्योंकि पुलिस को भी कार्यकर्ताओं की इस कार्रवाई की भनक नहीं थी, लेकिन मास्क बांट रहे बीजेपी के लोगों ने सचिवालय की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों और पुलिस वालों को भी मास्क पहना दिए

Advertisement
X
मॉस्क
मॉस्क

Advertisement

प्रदूषण पर सियासत का सिलसिला लगातार चल रहा है, दिल्ली के आसमान से धुंध भले ही छंट रही हो, लेकिन सियासत गहराती जा रही है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सचिवालय पर जाकर अनोखे अंदाज़ में अपना विरोध जताया और साथ ही प्रदूषण रोकने के इंतज़ाम न कर पाने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार के प्रति विरोध भी जताया.

दोपहर बारह बजे के आसपास दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता मास्क के साथ दिल्ली सचिवालय पहुंचे और एक एक कर सचिवालय परिसर में दाखिल हो गए। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के कर्मचारियों और यहां आने वाले लोगों के बीच मास्क बांटना शुरु कर दिया. शुरुआत में तो पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए, क्योंकि पुलिस को भी कार्यकर्ताओं की इस कार्रवाई की भनक नहीं थी, लेकिन मास्क बांट रहे बीजेपी के लोगों ने सचिवालय की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों और पुलिस वालों को भी मास्क पहना दिए. हालांकि इन कार्यकर्ताओं ने सचिवालय स्थिति मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर की तरफ जाने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने ऐसा करने से उनको रोक दिया.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल के मुताबिक मास्क बांटने के लिए वो पिछले दो दिनों से मुहिम चला रहे हैं, ताकि दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से कुछ तो राहत मिल सके और वो स्माग की शक्ल में छाए प्रदूषण से अपना बचाव कर पाएं। साथ ही चहल ने आरोप लगाया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वालों को अपने हाल पर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदूषण रोकने में सरकार नाकाम रही है, तो कम से कम वो लोगों को बचाव के लिए मास्क तो मुहैया करा सकती थी. लेकिन सरकार को दिल्ली वालों की फिक्र नहीं है, बल्कि मुख्यमंत्री सिर्फ अपने सेल्फ प्रमोशन में लगे रहते हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की चादर दिल्ली पर छाने के बाद आनन फानन में तमाम उपाय करने की घोषणा की थी, जिसमें डिमोलिशन और कंस्ट्रक्शन की गतिविधियों पर रोक के साथ ही सड़कों पर पानी का छिड़काव और कचरा जलाने पर पाबंदी शामिल है.

Live TV

Advertisement
Advertisement