scorecardresearch
 

दिल्ली: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को दिखाए काले झंडे

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली सरकार द्वारा सभी प्रशासनिक मर्यादाओं को त्याग कर सरकारी कार्यक्रमों के राजनीतिकरण का आरोप लगाया और कहा कि सरकार प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं कर रही है.

Advertisement
X
काले झंडे द‍िखाते बीजेपी कार्यकर्ता
काले झंडे द‍िखाते बीजेपी कार्यकर्ता

Advertisement

बीजेपी और केजरीवाल के बीच बीते कुछ दिनों से जुबानी जंग चल ही रही थी. लेकिन शनिवार को सड़क पर भी ये जंग आम हो गई. यहां मुकुंदपुर के एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम केजरीवाल को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. हालांकि, पुलिस ने बीजेपी के लोगों को सीएम के पास नहीं पहुंचने दिया, लेकिन कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी खूब की.

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली सरकार द्वारा सभी प्रशासनिक मर्यादाओं को त्याग कर सरकारी कार्यक्रमों के राजनीतिकरण का आरोप लगाया और कहा कि सरकार प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं कर रही है.

दरअसल शनिवार को उत्तर पूर्व दिल्ली के मुकुंदपुर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोक निर्माण विभाग के बनाये एक पुल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. बीजेपी का आरोप है कि सरकारी प्रोटोकॉल का दरकिनार कर दिया गया. सरकार या प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम की सूचना स्थानिय सांसद मनोज तिवारी को नहीं दी गयी. बता दें, मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं.

Advertisement

प्रवीण शंकर कपूर ने ये भी आरोप लगाया कि, सरकारी कार्यक्रम होने के बाद भी कार्यक्रम को स्थानीय आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संचालन तक कर रहे थे. इसके विरोध स्वरूप स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए और नारेबाज़ी की.

कांग्रेस का शुरू किया काम AAP ने पूरा किया

मुकुंदपुर स्थित जिस फ्लाई ओवर का उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया. इस फ्लाई ओवर बनाने की घोषणा 2013 में कांग्रेस की सरकार ने की थी. जिसका बजट तक़रीबन 100 करोड़ रुपये था. केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने तय समय से पहले ही इसका निर्माण कर दिया और आज से ये दिल्ली की जनता के लिए शुरू किया जा रहा है.

मनोज तिवारी ने सीएम पूछा था- आप रक्षक हैं या राक्षस?

इससे पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल की तुलना राक्षस से कर डाली थी. मनोज तिवारी ने केजरीवाल से पूछा है कि वो सीएम होने के नाते रक्षक की भूमिका में है या राक्षस हो गए हैं? तिवारी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल और उनकी सरकार की लापरवाही से 11 दिनों के दौरान दिल्ली की सड़कों पर ठंड की वजह से  91 बेघर लोगों की मौत हो गई है. सरकार के मुंह से एक शब्द नहीं निकला है. तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार का जो रवैया है, उसमें वो रक्षक तो कतई नज़र नहीं आते, ऐसा काम तो राक्षस ही कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement