आम आदमी पार्टी का विवादों से लगातार साथ बना हुआ है. ऐसे में विपक्ष लगातार केजरीवाल से विवादित और दागी आप विधायकों को निकालने की मांग करता है तो दूसरी तरफ पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल उन विधायकों को क्लीन चिट दे देते हैं. बीते कई दिनों से दिल्ली में चल रही इस क्लीन चिट प्रकिर्या पर निशाना साधते हुए दिल्ली शहर में नए पोस्टर लगाये गए हैं.
दिल्ली बीजेपी कुलजीत सिंह चहल बताते हैं कि बात बात पर दूसरों से इस्तीफा मांगने वाले केजरीवाल जी अपने दागी विधायकों पर चुप क्यों हैं? पोस्टर लगवाने के पीछे की सोच को
बताते हुए कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि केजरीवाल अपने गुनहगार विधायकों पर खुद ही जज बनकर खुद ही उन्हें क्लीन चिट बांट देते हैं.
पोस्टर में आप पंजाब संयोजक संजय सिंह, सोमनाथ भारती, पूर्व मंत्री संदीप कुमार, आप कार्यकर्ता सोनी की आत्महत्या में फंसे विधायक शरद चौहान, रिश्तेदार के यौन उत्पीड़न आरोप में घिरे विधायक अमानतुल्लाह खान की तस्वीर लगाई गयी हैं. कुलजीत चहल बताते हैं कि पोस्टर में जगह नहीं थी वरना आप के 12-15 दागी विधायकों की तस्वीर और लगवाता.