scorecardresearch
 

दिल्लीः बाइकर्स का महिला पर ब्लेड से हमला

राजधानी दिल्ली के नत्थूपुरा में अज्ञात बाइकर्स ने एक महिला पर ब्लेड से हमला कर दिया. इलाके के अमृत विहार मोड़ पर स्कूटर सवार महिला को बाइकर्स ने पहले बाइक से हिट किया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राजधानी दिल्ली के नत्थूपुरा में अज्ञात बाइकर्स ने एक महिला पर ब्लेड से हमला कर दिया. इलाके के अमृत विहार मोड़ पर स्कूटर सवार महिला को बाइकर्स ने पहले बाइक से हिट किया. लेकिन महिला ने बहादुरी दिखाते हुए बाइकर्स की चाबी छीननी चाही, तो हमलावरों ने महिला के हाथ पर ब्लेड से प्रहार कर दिया.

Advertisement

बाइकर्स जब वारदात को अंजाम दे रहे थे तब दूर खड़ा एक पुलिसकर्मी इस घटना को देखता रहा, मौके से हमलावरों के भागने के बाद महिला के पास आया और कहा कि वह खुद इस मामले को देखेगा.

महिला जब 100 नम्बर पर फोन कर रही थीं, तो पुलिसकर्मी ने खुद फोन पर पीसीआर के वहां होने और उनको ना आने की बात कही. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की.

घायल महिला ने जब उससे कहा, ब्लेड से हमला करने वाले बाइकर्स की उम्र 14 से 15 साल के बीच है, तो पुलिसकर्मी ने कहा कि वो नाबालिग का कुछ नहीं कर सकता.

थाना स्वरूपनगर पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है. इसे मामूली झगड़ा बताकर आपस में निपटाने की कोशिश कर रही है और अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है.

Advertisement

स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि अधिकतर क्राइम नाबालिग कर रहे हैं. और पुलिस भी उनका कुछ नहीं कर पा रही है. मंगोलपुरी की घटना को लेकर लोग सहमे हुए है.

हद तो यह है कि इस मामले में भी स्वरूप नगर पुलिस बाइकर्स की तलाश का काम परिवार को ही संभालकर चलती बनी और साथ ही यह आदेश भी दे गई कि बाइकर्स दिखे, तो पुलिस को सूचित करे.

Advertisement
Advertisement