दिल्ली गैंगरेप में सख्त सजा के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में दरिंदे बेखौफ घूम रहे हैं. ताजा वारदात साउथ ईस्ट दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके की है जहां एक अंधी नाबालिग लड़की से बलात्कार किया गया.
लड़की की उम्र 12 साल है. पुलिस ने 25 साल के सलीम नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सलीम गाड़ी चलाने का काम करता है.
घटना के वक्त लड़की अपने छोटे भाइयों के साथ टॉयलेट जा रही थी. उसी दौरान आरोपी ने घुमाने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठा लिया और सुनसान जगह पर ले गया. जहां पर आरोपी ने छोटे बच्चों का मुंह कपड़े से बांध दिया और फिर मासूम बच्ची के साथ गाड़ी में ही दरिंदगी का घिनौना खेल खेला.
इतना ही नहीं, आरोपी ने दुष्कर्म के बाद बच्चों को धमकाया भी कि वो वारदात के बारे में किसी को ना बताये वरना वो उन्हें मार देगा.
बच्ची की मां ने कहा, 'मेरी 12 साल की बच्ची है जिसे दिखाई नहीं देता. वो टॉयलेट के लिए गई थी लेकिन एक गाड़ी वाला उन्हें घुमाने के बहाने ले गया और फिर उसके साथ दरिंदगी की.'
पीड़िता की मौसी ने आरोपी के लिए फांसी की मांग की है. आरोपी को गिरफ्तार करने के अलावा पुलिस ने वो गाड़ी भी बरामद कर ली है जिसमें इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया.