scorecardresearch
 

दिल्ली: लड़कों को जन्मदिन मनाने से रोका तो कॉन्स्टेबल पर BMW चढ़ाने की कोशिश

दिल्ली के सरिता विहार इलाके में पुलिस कॉन्स्टेबल पर बीएमडब्ल्यू चढ़ाने की कोशिश का मामला सामने आया है. कॉन्स्टेबल जितेंद्र और अंकुर मंगलवार रात में गश्त पर थे. उसी दौरान यह घटना हुई.

Advertisement
X
BMW ने दुकान में मारी टक्कर
BMW ने दुकान में मारी टक्कर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देर रात जन्मदिन मना रहे लड़कों को घर जाने को कहा
  • पुलिस कॉन्स्टेबल से बहस करने लगे लड़के
  • भागने के दौरान कॉन्स्टेबल को रौंदने की कोशिश

दिल्ली के सरिता विहार इलाके में पुलिस कॉन्स्टेबल पर बीएमडब्ल्यू चढ़ाने की कोशिश का मामला सामने आया है. कॉन्स्टेबल जितेंद्र और अंकुर मंगलवार रात में गश्त पर थे. उसी दौरान यह घटना हुई.

Advertisement

गश्ती के दौरान सरिता विहार इलाके में एच पॉकेट मार्केट में एक बीएमडब्ल्यू कार एटीएम के पास खड़ी दिखी जिस पर केक रखा हुआ था. बीएमडब्ल्यू कार के पास कुछ लड़के शोर मचा रहे थे. सिपाहियों ने लड़कों से इतनी रात में घर जाने को कहा. लेकिन लड़के घर नहीं गए और सिपाहियों से बहस करने लगे. लड़के कहने लगे कि, "हम लोकल हैं, जन्मदिन की पार्टी यहीं होगी. देखते हैं कौन रोकता है." 

इसके बाद कॉन्स्टेबल अंकुर ने सरिता विहार पुलिस थाने में फोन किया. पुलिस की वैन देखकर लड़के जनता फ्लैट मनदपुर खादर की तरफ भागने लगे. पुलिस कार ने उनका पीछा करना शुरू किया. बीएमडब्ल्यू कार ने के पॉकेट के पास अचानक से टर्न लिया. 

साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी आर पी मीणा ने बताया कि इस दौरान कांस्टेबल जितेंद्र और अंकुर लड़कों को कार रोकने के लिए सिग्नल देते रहे. ड्राइवर ने कॉन्स्टेबल अंकुर पर कार चढ़ाने की कोशिश की. लेकिन अंकुर ने छलांग लगाकर खुद की जान बचाई. इसके बाद ड्राइवर ने जितेंद्र को रौंदने के इरादे से कार उसकी तरफ मोड़ दी. इसमें जितेंद्र के पैर में चोट आई है. फिलहाल, कॉन्स्टेबल जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कॉन्स्टेबल को रौंदने की कोशिश करने वाली कार का पुलिस ने पीछा किया. भागने के चक्कर में बीएमडब्ल्यू कार ने फिर से एक जूस की दुकान में टक्कर मार दी. इसमें एक व्यक्ति घायल भी हो गया. कार में बीयर की बोतल मिली हैं. मामले में आगे की जांच की जा रही है.    

Live TV


 

Advertisement
Advertisement