scorecardresearch
 

दिल्ली में BMW कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, दो पहिया चालक की मौत, केस दर्ज

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में साइकिल सवार की मौत बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से हुई. हादसे के तुरंत बाद साइकिल सवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और बीएमडब्ल्यू कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक एक्सीडेंट हो गया जिसमें कि साइकिल सवार की मौत हो गई. दरअसल साइकिल सवार की मौत बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से हुई है. हादसे के तुरंत बाद साइकिल सवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और बीएमडब्ल्यू कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कार ड्राइवर ने खोया कंट्रोल

घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि बीएमडब्ल्यू कार के टायर फट गए थे और शीशे टूट गए थे. चालक ने कथित तौर पर कार से नियंत्रण खो दिया और साइकिल सवार को टक्कर मार दी.
    
50 वर्षीय शख्स की मौत 

मृतक साइकिल चालक की पहचान शुभेंदु चटर्जी (50) के रूप में हुई, जो हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले थे.

BMW कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
BMW कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

पीछे से मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक दिल्ली इलाके में एयरपोर्ट मोड़ के नजदीक यह हादसा हुआ है. एयरपोर्ट के नजदीक बीएमडब्ल्यू कार ने पीछे से साइकिल सवार को टक्कर मार दी. साइकिल और कार दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गए.

Advertisement

VIP नंबर की गाड़ी ने की हत्या

बता दें कि यह गाड़ी भी हरियाणा रजिस्टर्ड ही है और इसका नंबर भी VIP है. BMW कार का नंबर है HR26 DK 0001. 

Advertisement
Advertisement