scorecardresearch
 

BJP ने मनीष सिसोदिया के क्षेत्र में खोजे 200 फर्जी वोटर

फर्जी वोटों के आरोप पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है. बीजेपी ने वरिष्ठ AAP नेता मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में 200 'फर्जी' वोटरों की एक सूची जारी की है. बीजेपी ने दावा किया है कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें पटपड़गंज क्षेत्र में कई बोगस वोटर मिले.

Advertisement
X

फर्जी वोटों के आरोप पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है. बीजेपी ने वरिष्ठ AAP नेता मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में 200 'फर्जी' वोटरों की एक सूची जारी की है. बीजेपी ने दावा किया है कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें पटपड़गंज क्षेत्र में कई बोगस वोटर मिले. वाराणसी में 3 लाख से ज्यादा वोटर फर्जी!

Advertisement

बीजेपी का यह आरोप ऐसे समय में सामने आया है जब बीजेपी खुद फर्जी वोटों के आरोप में घिरी है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 6 लाख से ज्यादा 'फर्जी' वोटर मिलने का दावा किया गया है.

बीजेपी ने दावा किया है कि पटपड़गंज के पश्चिमी विनोद नगर इलाके में उसने वोटिंग लिस्ट की जांच की और 6 पोलिंग बूथ पर उसे 30 से 40 फर्जी वोटर मिले. बीजेपी का आरोप है कि यह काम आम आदमी पार्टी का है जिसके उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने 2013 के चुनाव में 12 हजार वोटों से जीत हासिल की थी. बीजेपी नेताओं का कहना है कि सिर्फ पटपड़गंज में 15 से 18 हजार फर्जी वोटर हो सकते हैं. बीजेपी अब सभी विधानसभा क्षेत्रों, खास तौर से AAP की सीटों पर, वोटिंग लिस्ट की जांच करने वाली है.

Advertisement

बीजेपी ने 200 के करीब ऐसे फर्जी वोटरों को खोज निकालने का दावा किया है, जिनके नाम और मकान नंबर तो एक हैं, लेकिन वोटर आईडी नंबर अलग है. एक नाम वाले इन कार्डों पर तस्वीर भी एक ही लगी हुई है. नियम के मुताबिक, एक शख्स दो वोटर आईडी कार्ड नहीं बना सकता. इससे पहले आम आदमी पार्टी बीजेपी पर फर्जी वोटरों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाती रही है और इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत भी कर चुकी है.

मामले पर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद महेश गिरि ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी लिखकर जांच और दोषी अधिकारियों के खिलाफ एक्शन की मांग की है.

Advertisement
Advertisement