दिल्ली की सबसे बड़ी रामलीला 'लव-कुश रामलीला' बेहद फिल्मी हो गई है. गुरुवार को रामलीला मंचन के दौरान बॉलीवुड के तमाम सितारे मंच पर उतर आए तो पब्लिक ने तालियों से स्वागत किया. मॉडल सोफिया हयात जब सूप नखा बनकर 100 फीट ऊंची क्रेन मंच पर पहुंची तो दर्शक खूब उत्साहित हो गए.
शूर्पणखा ने लगाए ठुमके
शूर्पणखा ने इंग्लिश गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाए और राम को रिझाने की कोशिश की. लेकिन बेहद नाराज हुए राम भगवान ने लक्ष्मण को आदेश दिया जिसके बाद लक्ष्मण ने सूप नखा की नाक काट ली. शिव शंकर
चिल्लाते हुए अपने भाई खर-दूषण के पास पहुंचे पर जब खर-दूषण के रूप में बॉलीवुड के सितारे शक्ति कपूर की एंट्री हुई तो लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
बॉलीवुड के सितारों को अपने करीब देखकर रामलीला देखने आए दर्शक बेहद खुश नजर आए. दिल्ली की लव-कुश रामलीला बेहद हाईटेक भी है. यही वजह है कि अत्याधुनिक तकनीक के जरिए इस रामलीला का मंचन किया जा रहा है.