नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर मौजूद न्यू अशोक नगर में हुए धमाके में एक लड़का घायल हुआ है. घटना के बाद बम निरोधक दस्ता यानी बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची है. धमाके की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. न्यू अशोक नगर के सी ब्लॉक में धमाका होने की जानकारी पीसीआर को मिली.
फोन करने वालों ने बताया कि धमाके में 16 साल का एक लड़का घायल हो गया. मौके पर क्राइम टीम और बीडीएस की टीम भी पहुंची. पूछताछ में पता चला कि घायल एक खोखले पाइप में विस्फोटक भरकर फोड़ रहा था. तभी तेज धमाका हो गया.
इस हादसे में लड़का घायल हो गया. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीडीएस की टीम ने जांच के लिए पाइप को कब्जे में ले लिया है. टीम पता लगा रही है कि तेज धमाका होने का क्या कारण था.
हालांकि, लोगों का कहना है कि पाइप में चिड़िया और बंदरों को भगाने वाला विस्फोटक भरा गया था. इसे जमीन पर मारने पर तेज आवाज होती है.