scorecardresearch
 

बम की अफवाह के बाद पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर सेवा हुई बाधित

स्टेशन परिसर के बाहर बम की अफवाह के बाद रविवार को एक घंटे से अधिक समय तक कोई भी ट्रेन पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर नहीं रुकी.

Advertisement
X
मेट्रो स्टेशन पर सेवा हुई बाधित
मेट्रो स्टेशन पर सेवा हुई बाधित

दिल्ली में स्टेशन परिसर के बाहर बम की अफवाह के बाद रविवार को एक घंटे से अधिक समय तक कोई भी ट्रेन पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर नहीं रुकी.

Advertisement

मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि खतरे को देखते हुए शाम 7 बजकर 20 मिनट से 8 बजकर 34 मिनट तक कोई भी ट्रेन नहीं रुकी. स्टेशन परिसर के अंदर मौजूद लोगों को निकाल लिया गया.

पुलिस के मुताबिक शाम को 7 बजकर 15 मिनट पर एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन करके मेट्रो स्टेशन परिसर के बाहर एक संभावित बम की सूचना दी. पुलिस उपायुक्त परमादित्य ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के साथ एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लेकिन किसी भी तरह का विस्फोटक या लावारिस वस्तु नहीं मिली. पुलिस द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद ब्लू लाइन के इस स्टेशन पर सेवा फिर से शुरू हो गई.

उन्होंने कहा कि अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में है जिसने पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन किया था. अफवाह फैलाने के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई संभव है.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement