scorecardresearch
 

DPS, सलवान और कैंब्रिज... दिल्ली में 16 स्कूलों को मिली बम की धमकी, एक्शन में आई पुलिस

राजधानी दिल्ली के 16 स्कूलों को फिर से बम की धमकी का कॉल आया है. पहली कॉल सुबह 4:30 बजे की गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल विभाग मौके पर तुरंत पहुंचा और अपनी जांच शुरू की. अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

Advertisement
X
ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित DPS स्कूल को भी मिली बम की धमकी
ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित DPS स्कूल को भी मिली बम की धमकी

राजधानी दिल्ली के 16 स्कूलों को फिर से बम की धमकी का कॉल आया है. पहली कॉल सुबह 4:30 बजे की गई.  इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल विभाग मौके पर तुरंत पहुंचा और अपनी जांच शुरू की. फोन कॉल के अलावा ई-मेल से भी धमकी दी गई है.

Advertisement

अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. जिन 16 स्कूलों को धमकी मिली है जिनमें भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवास पुरी, DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एन्क्लेव और कटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी शामिल हैं. अभी तक की पुलिस जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

धमकी में क्या कहा

ई-मेल से भेजी गई धमकी में कहा गया, 'यह ई-मेल आपको सूचित करने के लिए है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक हैं. मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि आप सभी अपने छात्रों के स्कूल परिसर में प्रवेश करते समय उनके बैग की बार-बार जांच नहीं करते हैं. इस एक्टिविटी में एक सीक्रेट डार्क वेब ग्रप शामिल है और कई रेड रूम भी हैं. बम बिल्डिंग्स को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त हैं. आज से 14 दिसंबर तक, यानी कल, दोनों दिनों में, एक अपेक्षित पैरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) होने वाली है.'

Advertisement

धमकी में आगे कहा गया है, 'हमारे गुप्त सूत्रों के माध्यम से यह भी पुष्टि की गई है कि जिन स्कूलों को धमकी दे रहे हैं उनमें से एक स्कूल फिलहाल अपने खेल दिवस के लिए मार्चिंग कर रहा है, जिसमें छात्र एक मैदान में इकट्ठा होते हैं, जिससे एक बड़ी भीड़ जुटती है. 13 दिसंबर 2024 और 14 दिसंबर 2024, ये दोनों दिन आपके स्कूल में बम धमाके हो सकते हैं. 14 दिसंबर को एक निर्धारित पैरेंट्स-टीचर मीटिंग है और इस दिन बम विस्फोट होने का बड़ा फायदा है. यह गोपनीय है कि बम धमाका 13 दिसंबर को किया जाएगा या 14 दिसंबर को,  लेकिन यह निश्चित है कि बम अभी लगाए गए हैं.' 

यह पहली बार नहीं है जब स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली है. पहले विमान कंपनियों को लगातार इस तरह की धमकी मिल रही थी और बीते कुछ समय से दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी के कॉल आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: DPS, GD गोयनका समेत दिल्ली के 40 स्कूलों को हॉक्स मेल, अफवाह निकली बम की धमकी

8 दिसंबर की रात भेजा गया मेल
इससे पहले दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था जिनमें डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल भी शामिल थे. जिसमें दावा किया गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं. मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा. मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की थी.

Advertisement

स्कूल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को वापस भेज दिया और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचित किया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम स्कूलों में पहुंची और यहां परिसरों की तलाशी ली. जांच के बाद कोई  विस्फोटक बरामद नहीं हुआ था.

यह भी पढ़ें: स्कूलों को धमकी भेजने वाला IP एड्रेस कहां का था, कब बनी ID... दिल्ली पुलिस ने Mail.ru से मांगा जवाब

Live TV

Advertisement
Advertisement