scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो में 50 हजार रुपये में बुक करावा सकते हैं कोच

पर्यटक, विदेशी यात्री, सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चे तथा विकलांगों के लिए विद्यालय चलाने वाले एनजीओ अब मेट्रो की सवारी के लिए 30-50 हजार रुपये किराये पर कोच बुक करा सकते हैं.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो

पर्यटक, विदेशी यात्री, सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चे तथा विकलांगों के लिए विद्यालय चलाने वाले एनजीओ अब मेट्रो की सवारी के लिए 30-50 हजार रुपये किराये पर कोच बुक करा सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) अपनी कार-ट्रेन आरक्षण नीति के तहत टूर ऑपरेटरों, किसी सरकारी या निजी एजेंसी, किसी समूह या विद्यालय की ओर से किसी व्यक्ति को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत मेट्रो नेटवर्क के किसी भी स्टेशन से कार या ट्रेन बुक कराने की अनुमति देती है. लेकिन यह मेट्रो ट्रेन निजी समारोहों, शादियों और बर्थडे पार्टियों के लिए बुक नहीं की जा सकेगी.

बुकिंग शुल्क में यात्रियों का किराया और उस समूह को दी जाने वाली विशेष सुविधाओं के लिए फैसिलेशन शुल्क शामिल हैं. यात्रियों की संख्या 45-150 के बीच होनी चाहिए.

इसमें कार पार्किंग चार्ज भी शामिल है. इसके अलावा इसमें यात्रा करने वालों का सिक्योरिटी चेक भी तेज रफ्तार से होगा.

इस तरह से ट्रेन बुक कराकर यात्रा का आनंद लेने वालों का हर कोच में व्यक्तिगत तौर पर स्वागत होगा. उनके लिए अलग से संदेश बजेंगे. डीएमआरसी का एक अधिकारी यात्रा के मार्ग में आने वाले स्टेशनों के बारे में बताता जाएगा.

Advertisement

अगर दो रूटों के ट्रेन बुक कराई जाएगी तो उसके लिए अधिक पैसे देने होंगे. यानी द्वारका-नोएडा के बजाए कोई द्वारका-कुतुब मीनार रूट पर जाना चाहे तो उसके लिए आपको अतिरिक्त पैसे देने होंगे. स्कूलों और एनजीओ को इस चार्ज में कुछ छूट मिलेगी.

आठ डिब्बों वाली सबसे लंबी ट्रेन के कोच ही ऐसे समूह के लिए बुक कराये जा सकते हैं. वैसे निगम सरकारी विद्यालयों एवं विशेष विद्यालय चलाने वाले एनजीओ से फैसिलेशन शुल्क नहीं लेता है.

Advertisement
Advertisement